66 दिन बाद लौटा व्यक्ति

अमेरिकी तटरक्षक बलों ने समुद्र में खोए एक व्यक्ति लुई जार्डन को खोजने में सफलता हासिल की है. पिछले 66 दिनों से समुद्र में खोए जार्डन की जान जर्मनी के ह्यूस्टन एक्सप्रेस टैंकर ने नॉर्थ कैरोलिना तट से 332 किलोमीटर दूर बचाई. ह्यूस्टन एक्सप्रेस टैंकर द्वारा स्पॉट किए जाते वक्त जॉर्डन अपनी टूटी हुई नाव पर बह रहे थे. इसके बाद जॉर्डन को बचाया जा सका. इसके पश्चात अमेरिकी कोस्टल हैलिकॉप्टर ने जॉर्डन को सुरक्षित रूप से वर्जीनिया के नॉरफॉल्क हॉस्पिटल में पहुंचाया.

बारिश के पानी ने रखा जिंदा

लुई जॉर्डन के पिता फ्रेंक जॉर्डन ने कहा कि उन्हें इस बात का जानकारी नहीं है कि उनके बेटे की नाव बीच समुद्र में कैसे क्षतिग्रस्त हो गई. जब पूछा गया कि जॉर्डन ने इतने दिनों तक समुद्र में अपनी जान कैसे बचाई. तो इसके जवाब में जॉर्डन के पिता ने बताया कि 66 दिनों तक उनका बेटा समुद्र में खारे पानी के थपेड़े खा रहा था. 37 वर्षीय लुई जॉर्डन ने मछली खाकर गुजारा किया और प्यास बुझाने के लिए जॉर्डन ने बारिश के पानी का सहारा लिया.

Hindi News from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk