आगरा(ब्यूरो)। ऐसे में स्टोन मार्केट में भी संगमरमर के राम विग्रह की डिमांड अचानक से बढ़ गई है। ऑर्डर पर मूर्तियों को बनाने का काम किया जा रहा है, यमुना किनारे हाथी घाट पर मूर्तिकारों द्वारा मूर्ति तैयार की जा रही हैं।

करोड़ों रुपए के कारोबार की उम्मीद
यमुना किनारे स्थित श्री बालाजी मूर्ति कला केन्द्र के मालिक विनोद कुमार माहेश्वरी का कहना है कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण मंदिर से संबंधित उत्पादों की बिक्री से केवल जनवरी माह में 5 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार हो सकता है, वहीं अयोध्या के राम मंदिर स्थापित की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऑर्डर पर बुकिंग की जा रही है, जिससे में खास तौर पर राम, सीता और लक्ष्मण के साथ पवन पुत्र हनुमान की भी डिमांड हैं।

अर्थव्यवस्था पर सीधा असर
विनोद कुमार माहेश्वरी ने बताया कि वर्तमान में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के विधिवत प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के लाखों लोगों के पहुंचने का अनुमान है। व्यापारी समुदाय का दावा है कि राम के महा आगमन के साथ ही अयोध्या धाम पर देवी महालक्ष्मी की भी गतिविधियां बढ़ जाएंगी, जिसका सीधा असर अर्थव्यवस्था पर पडऩा स्वाभाविक है। देश के बड़े कारोबारी लोगों की नजर भी इस पर है। सभी बाजारों में भगवान राम की तस्वीर अंकित विशेष कपड़े, मालाएं, राम मंदिर के मॉडल, भगवान राम के अंग वस्त्र आदि बड़ी मात्रा में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

आसपास के जिलों से डिमांड
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आगरा के फिरोजाबाद, मथुरा और हाथरस में लोगों के बीस आस्था बढ़ी। विनोद कुमार ने बताया कि शिव परिवार के साथ दुर्गा मां, हनुमान की मूर्ति की डिमांड अक्सर रहती थी लेकिन इन दिनों भगवान राम की अधिक डिमांड है, पिछले एक सप्ताह में राम, सीता और लक्ष्मण की 28 मूर्तियों को बना चुके हैं। इसके साथ ही 22 जनवरी तक के लिए भी ऑर्डर बुक किया गया है, समय से पहले मूर्तियों को बनाकर देना है।

राम मंदिर का उत्साह पूरे व्यापार जगत में है। 22 जनवरी को अयोध्या धाम में जब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी तो राम तो आएंगे ही साथ में लक्ष्मी मैया भी आएंगी। इससे बाजार को आर्थिक मजबूती मिलेगी।
विनोद कुमार, मूर्ति कारोबारी

रामस्वरूप की आस्था लोगों के बीच है, ऐसे में मूर्ति स्थापना का कार्य किया जा रहा, इस संबंध में राम मंदिर का ऑडर दिया है।
अवधेश, मूर्ति खरीदार

मंदिर के साथ राम परिवार का भी ऑर्डर दिया है, ये प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले की डिमांड है। फिरोजाबाद मेंं इसकी स्थापना की जाएगी।
प्रेम नाथ, मूर्ति खरीदार

मार्बल की मूर्ति के साथ पत्थर की मूर्ति का भी ऑर्डर दिया गया है, खासतौर पर ये पत्थर राजस्थान में मिलता है। लेकिन डिमांड आगरा में नोट हो जाती है।
राधे, मूर्ति खरीदार

सफेद संगमरमर, मकराने पत्थर से बनी मूर्ति खरीदने आए थे, हाथरस में मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है। खरीदारी करनी है।
गिर्राज, मूर्ति खरीदार

जयपुर की मूर्तियों को भी यहां ऑर्डर पर बनाया जाता है, भगवान श्री राम की मूर्ति की स्थापना होनी है, तैयारी हो चुकी है।
गणेश, मूर्ति खरीदार

एक नजर

-शहर में हेंडीक्राफ्ट कारोबारियों की संख्या
24,500

-शहर में मार्बल कारोबारियों की संख्या
57

-कारोबारियों पर ऑर्डर की बुकिंग
84
-राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की डेट
22 जनवरी