- बस में सवार 12 पैसेंजर्स घायल, पांच अस्पताल में भर्ती

- कानपुर से आगरा आ रही थी बस, फ्लाईओवर पर खराब हुआ टैंकर

आगरा। कानपुर से आगरा आ रही रोडवेज बस गुरुवार सुबह फ्लाईओवर पर खड़े कैंटर से टकरा गई। हादसे में बस सवार चार पैसेंजर्स की मौके पर मौत हो गई। पांच गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

आगरा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित छलेसर फ्लाईओवर पर बुधवार रात कैंटर खराब हो गया। कैंटर डिवाइडर साइड में खड़ा हो गया। सुबह 4.50 बजे कानपुर से आगरा आ रही फोर्ट डिपो की रोडवेज बस के चालक को कैंटर दूर से दिखाई नहीं दिया। पास आने पर उसने बचाने की कोशिश की, तब तक चालक साइड से बस कैंटर से टकरा गई। इसके बाद बस डिवाइडर पर चढ़कर रुक गई। घटना के समय बस में सवार अधिकतर यात्री सो रहे थे।

----------

इनकी हुई मौत

आगरा के शाहगंज निवासी 60 वर्षीय यामी, 65 वर्षीय रेशम, धौलपुर के विप्रपुर निवासी 28 वर्षीय मंडलेश्वर व कानपुर के अनवरगंज में रायपुरवा निवासी 52 वर्षीय नरेंद्र सिंह चौहान।

ये एसएन इमरजेंसी में भर्ती

कानपुर के स्वरूप नगर में छोटे गुतैया निवासी सूरज निषाद

राजस्थान धौलपुर विप्रपुर निवासी हरेंद्र सिंह

प्रतापगढ़ के गांव बोझी पुथरिया निवासी अरुण

देवरिया के गांव सबकलपुर निवासी बृजनाथ

प्रतापगढ़ के गांव मधुकरपुर निवासी अमरोती

वर्जन

बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला। इनमें से चार की मौत हो चुकी थी। 12 घायलों को एंबुलेंस से एसएन इमरजेंसी भिजवाया।

अर्चना सिंह, सीओ