आगरा( ब्यूरो) आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) अवैध निर्माणों पर सख्त हो गया है। बुधवार को छत्ता वार्ड में तेल माफिया मनोज गोयल के पेट्रोल पंप के पंप की कैनोपी और विक्रय रूम को ध्वस्त कर दिया, जबकि ताजगंज वार्ड में दो अवैध कालोनियों में बने कमरों, दीवारों और रोड को जेसीबी से तोड़ दिया गया। शास्त्रीपुरम आवासीय योजना में सात सरकारी प्लाट खाली कराए गए। शास्त्रीपुरम में एक ईडब्ल्यूएस भवन के सामने चबूतरा तोड़ा गया। शास्त्रीपुरम में कार्रवाई के विरोध में लोग जेसीबी के सामने आ गए। इससे कुछ देर के लिए कार्रवाई को रोक दिया गया। इसके बाद जेसीबी से अवैध हिस्से को तोड़ा गया। एडीए के दस वार्डों में 27 हजार अवैध निर्माण और 256 अवैध कॉलोनियां हैं।

झरना नाला के पास है तेल माफिया का पंप

पांच से छह साल पहले तेल माफिया मनोज गोयल के आधा दर्जन एस्सार कंपनी के पेट्रोल पंप सील हुए थे। पंपों में कई तरीके की कमियां थीं। तत्कालीन एडीए उपाध्यक्ष ने पंप की कैनोपी और विक्रम रूम को तोडऩे के आदेश दिए थे। सहायक अभियंता एके ङ्क्षसह की अगुवाई में पहुंची टीम ने कैनोपी और विक्रय रूम को हटा दिया। सहायक अभियंता ने बताया कि ध्वस्तीकरण का आदेश डेढ़ साल पूर्व हुआ था।

ताजगंज वार्ड में विकसित हो रही थीं अवैध कालोनियां

ताजगंज वार्ड के खसरा नंबर 303, मौजा लकावली में 125 फुटा रोड है। इस रोड से कुछ दूरी पर अनंत मित्तल द्वारा बिना नक्शा पास कराए कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यह कॉलोनी दो हजार वर्ग गज में थी। पिछले माह इसकी शिकायत एडीए अफसरों से हुई थी। एडीए टीम ने जेसीबी से रोड और रूम को ध्वस्त कर दिया। कॉलोनी में कई प्लाट की बिक्री हो चुकी है। इसी तरह से मौजा लकावली में खसरा नंबर एक, 174, 176, 177, 307 और 308 भी 125 फुट रोड से कुछ दूरी पर हैं। 27 बीघा में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यह कॉलोनी संजय अग्रवाल और अनंत मित्तल द्वारा विकसित की जा रही थी। इसकी शिकायत एडीए उपाध्यक्ष डॉ। राजेंद्र पैंसिया से हुई थी। कॉलोनी में आधा दर्जन के आसपास प्लाट की बिक्री हो चुकी है।

दस करोड़ रुपये की जमीन कब्जा मुक्त

एडीए टीम ने शास्त्रीपुरम आवासीय योजना में दस करोड़ रुपए की जमीन को कब्जा मुक्त कराया। यह जमीन सात भूखंड में थी। ए ब्लॉक में मुआवजा लेने के बाद भी किसान जमीन पर कब्जा किए हुए थे। जमीन खाली कराने को लेकर हंगामा हुआ। अधिशासी अभियंता डीएस भदौरिया ने बताया कि जमीन पर जल्द प्लाङ्क्षनग की जाएगी।

चबूतरा किया ध्वस्त

एडीए टीम ने शास्त्रीपुरम स्थित ईडब्ल्यूएस बी-69 के सामने बने चबूतरे को ध्वस्त कर दिया। इसकी शिकायत एक माह पूर्व क्षेत्रीय लोगों ने की थी।