आगरा(ब्यूरो)। एडीए की ओर से शहर में कई प्रोजेक्ट डेवलप किए गए हैं। इनमें प्लॉट से लेकर भवन तक का निर्माण कराया गया। इन योजनाओं में प्रॉपर्टी का आवंटन होने के बाद भी आवंटियों ने प्रॉपर्टी का पैसा जमा नहीं कराया। कई बार इन बकाएदारों को नोटिस जारी किए गए, लेकिन कार्रवाई हमेशा ठंडे बस्ते में ही रही।

वर्षों से जमा नहीं कराया बकाया

अब एडीए की ओर से इन बकाएदारों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है। संयुक्त सचिव सोमकमल सीताराम ने बताया कि 200 बड़े बकाएदारों को चिह्नित किया गया है। इन सभी को प्लॉट का आवंटन किया गया था लेकिन प्रॉपर्टी की राशि जमा नहीं कराई है। कई बार नोटिस के बाद भी जब बकाया राशि जमा नहीं कराई गई तो प्रॉपर्टी को कैंसिल करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। गुुरुवार को 10 प्रॉपर्टी कैंसिल की गई। 30 अक्टूबर तक अन्य बकाएदारों पर एक्शन लिया जाएगा। वहीं अब तक करीब 25 बकाएदारों की प्रॉपर्टी कैंसिल की जा चुकी है।

जमा राशि की गई जब्त
आवंटी की ओर से जमा कराई गई राशि भी एडीए की ओर से जब्त कर ली गई है। कैंसिल किए गए 10 प्लॉट की जमा राशि करीब 32.38 लाख रुपए जब्त की गई है। इन प्लॉट का एरिया करीब एक हजार स्क्वॉयर मीटर है। इन प्रॉपर्टी को दोबारा नीलामी के जरिए बेचा जाएगा। इससे एडीए को करीब तीन करोड़ रुपए की आय होने की संभावना है। प्लॉट के बाद भवन और छोटे बकाएदारों पर एडीए की ओर से कार्रवाई शुरू की जाएगी। उनकी प्रॉपर्टी कैंसिल कर जमा राशि जब्त की गई।

इन प्रॉपर्टीज को किया गया कैंसिल

नाम - योजना का नाम- प्लॉट संख्या
विनोद अग्रवाल -शास्त्रीपुरम-ए-147
अलका राजपूत -शास्त्रीपुरम -135
अमित कुमार शमा-शास्त्रीपुरम -एफ 68
कृति शर्मा -शास्त्रीपुरम- एफ 126
ग्रीन पार्क शू प्रालि-शास्त्रीपुरम -बी 60
नीलम गुप्ता -शास्त्रीपुरम -बी 22
ग्रीन पार्क शू प्रालि -शास्त्रीपुरम -बी 38
वीरेंद्र कुमार -शास्त्रीपुरम -ई 39
मोहित रावत -ताजनगरी फस्र्ट फेज -01
हरिओम एंड ब्रदर्स -ताजनगरी फेज 2-सी-एस-05

- 10 प्रॉपर्टी को किया गया कैंसिल
- 32.38 जमा राशि भी की गई जब्त
- 01 हजार स्क्वॉयर मीटर एरिया जब्त प्रॉपर्टीज का
- 200 बकाएदारों पर 30 अक्टूबर तक होगी कार्रवाई


बकाया राशि जमा नहीं करने वालों के खिलाफ प्रॉपर्टी कैंसिल करने की कार्रवाई जारी रहेगी। कैंसिल की गई प्रॉपर्टीज को नीलामी के जरिए दोबारा बेचा जाएगा।
चर्चित गौड़, वीसी, एडीए

रजरई और सेमरी में एडीए ने ध्वस्त कीं अवैध कॉलोनी
आगरा. आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने गुरुवार को ताजगंज वार्ड में दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। रजरई में चार हजार वर्ग मीटर और सेमरी में तीन हजार वर्ग मीटर भूमि पर सड़क बनाते हुए प्लॉट काटे जा रहे थे। अप्रैल में दोनों को अंतिम नोटिस जारी करते हुए 30 दिन में अवैध निर्माण तोडऩे को कहा गया था।

ध्वस्त किए गए निर्माण
ताजगंज वार्ड के सेमरी रोड पर मौजा रजरई में रावत एंड राठौर प्रॉपर्टी ङ्क्षलकर्स द्वारा अवैध कॉलोनी विकसित किए जाने पर 23 फरवरी को नोटिस जारी किया गया था। सुनवाई के लिए तय डेट 13 व 21 मार्च और 17 अप्रैल को कोई नहीं आया और न निर्माण की स्वीकृति से संबंधित साक्ष्य उपलब्ध कराए। इसी तरह सेमरी-नौबरी रोड पर मौजा सेमरी में यादराम उर्फ हनुमान दास को अवैध कॉलोनी विकसित करने पर 23 फरवरी को नोटिस भेजा गया था। सुनवाई की तय डेट 13 व 23 मार्च को वह नहीं आए और न निर्माण की स्वीकृति से संबंधित साक्ष्य उपलब्ध कराए। 29 अप्रैल को दोनों को 30 दिन में अवैध निर्माण तोडऩे को अंतिम नोटिस जारी किया गया था। गुरुवार को प्रभारी प्रवर्तन के नेतृत्व में एडीए के प्रवर्तन दल ने दोनों अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए।