फर्जी डिग्री बांटने का आरोप

स्टूडेंट लीडर्स का कहना था कि कन्वोकेशन प्रोग्राम में स्टूडेंट्स को फर्जी डिग्रियां बांटी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में हाल ही में हुए फर्जी डिग्री मामले को दबा दिया गया है।

घोटालों की यूनिवर्सिटी

स्टूडेंट लीडर्स ने बताया कि यूनिवर्सिटी में आए दिन घोटाले हो रहे हैं। फर्नीचर, कूलर, चालान, एजेंसी घोटाले लगातार हुए। लेकिन किसी भी मामले में विवि की ओर से दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

कन्वोकेशन प्रोग्राम का विरोध

स्टूडेंट लीडर्स कन्वोकेशन प्रोग्राम का विरोध करते हुए कैंपस में प्रवेश कर गए। उनका कहना था कि प्रोग्राम में टेंट और कैटर्स के टेंडर में घोटाला हुआ है। साढ़े आठ लाख रुपए का टेंट लगाया गया है। जबकि इसकी कीमत साढ़े पांच लाख रुपए है।

सुरक्षा में लगी सेंध

कन्वोकेशन प्रोग्राम में प्लानिंग कमीशन के मेंबर बीके चतुर्वेदी और गवर्नर बीएल जोशी पहुंचे थे। इसके लिए पूरा कैंपस छावनी में तब्दील नजर आ रहा था। हर गेट पर आने जाने वाले की चेकिंग की जा रही थी। बिना पास और कार्ड के किसी को कैंपस में एंट्री नहीं दी जा रही थी। इसके बाद भी चार स्टूडेंट लीडर्स कैंपस में काला झंडा लेकर एंटर हो गए।  

काला झंडा छीनकर भागा एक सिपाही

स्टूडेंट लीडर्स के नारेबाजी करते ही कन्वोकेशन ग्राउंड में अफरातफरी मच ्रगई। सारा पुलिस फोर्स स्टूडेंट लीडर्स को पकडऩे के लिए दौड़ पड़ा। इसी दौरान एक सिपाही एक स्टूडेंट लीडर के हाथ से काला झंडा छीनकर भाग लिया। ताकि स्टूडेंट लीडर्स गवर्नर को काले झंडे न दिखा सकें।

पकड़कर भेजा जेल

पुलिस ने स्टूडेंट लीडर मदन मोहन शर्मा, निर्वेश शर्मा, देवेंद्र परमार और एक अन्य छात्र नेता को पकड़कर जेल भेज दिया है.

National News inextlive from India News Desk