आगरा (ब्यूरो)। पुलिस के अनुसार शाहगंज की रहने वाली युवती ने एक वर्ष पहले चिल्ली पाड़े में रहने वाले युवक से प्रेम विवाह किया था। इसका परिजनों ने विरोध किया। युवती के परिजनों का कहना है कि उनको शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। जब दोनों एक साथ रहने लगे तब उनको इसके बारे में जानकारी हुई। शादी के कारण युवक का परिवार कुछ समय के लिए घर छोड़ कर चला गया था, लेकिन कुछ समय बाद परिवार फिर से वहीं आकर रहने लगा। शुक्रवार शाम को युवती का शव फंदे से लटका मिला। इसकी जानकारी होने पर युवती के परिजन और हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी युवक के घर पहुंच गए।

दोनों समुदाय आए आमने-सामने
घटना की जानकारी होने पर दोनों समुदाय के लोग जमा हो गए। मौके पर पहुंचे हिंदूवादी संगठन के लोगों ने युवती की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। आरोप है कि इस दौरान हिंदूवादी नेता गौरव राजावत और युवा मोर्चा के अध्यक्ष शैलू पंडित पर समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। हिन्दुवादी नेताओं का कहना है कि युवती की हत्या की जानकारी उनको मिली थी। मौके पर बात की जा रही थी, इसी दौरान समुदाय विशेष के युवकों ने उन पर हमला कर दिया।

दुकान के शटर गिराकर भागे व्यापारी
हंगामा देख बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिराकर भाग खड़े हुए। घटना के कुछ ही देर में सीओ लोहामंडी, एसपी सिटी, एसएसपी सुधीर कुमार सिंह सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। उन्होंने भीड़ को खदेड़ दिया। युवती के परिजनों से बातचीत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दुकान बंद कराने पर भिड़े युवक
शाहगंज में हंगामे के बाद अधिकतर दुकानें बंद हो गई। वहीं कुछ एक दुकानें खुली थीं। इस पर समुदाय विशेष के युवक और हिंदूवादियों के बीच हाथापाई हो गई। टकराव की स्थिति को देखते हुए बाजार में फोर्स तैनात कर दिया गया।

देररात तक थाने में डटे रहे भाजपा नेता
समुदाय विशेष के लोगों पर कार्रवाई नहीं होने पर हिंदूवादी नेता शाहगंज थाने पहुंच गए। इस दौरान विधायक रामप्रताप चौहान, विधायक योगेन्द्र उपाध्याय, युवा मोर्चा के शैलू पंडित, मंत्री गौरव राजावत सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने थाना घेर लिया। देररात तक वह थाने में डटे रहे। आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे। आला अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उनको शांत कराया।

"युवती की मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अगर किसी की कोई शिकायत है, तो वो अपनी शिकायत लिखकर दे, जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। "
सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी