आगरा। बीते तीन दिन से लगातार मिल रहे कोरोना केस का सिलसिला जारी है। बुधवार को भी एक मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे जनपद में एक्टिव केस की संख्या दस हो गई है। इनमें से पांच संक्रमित कमला नगर क्षेत्र से मिले हैैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब कमला नगर को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है।

होम आइसोलेशन में हो रहा उपचार
चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि 24 घंटे में कोरोना की जांच के लिए 2,631 सैंपल लिए गए। कमला नगर निवासी 45 साल के युवक ने तीन दिन से बुखार आने पर प्राइवेट डॉक्टर से परामर्श लिया। प्राइवेट लैब में कोरोना की जांच कराई, कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कांटेक्ट ट्रेङ्क्षसग शुरू कर दी है। परिवार में तीन सदस्य हैं, इनमें से कोरोना संक्रमित युवक सहित तीन सदस्यों के वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। इनके भी सैंपल लिए गए हैं। गुडग़ांव से आई कमला नगर निवासी 10 साल की बालिका, उसके नाना-नानी, 21 साल की कमला नगर छात्रा सहित पांच सक्रिय केस कमला नगर में हैं। सभी का होम आइसोलेशन में उपचार किया जा रहा है।

बरतनी होगी सावधानी
सीएमओ ने बताया कि दिल्ली में मिल रहे संक्रमितों में बच्चों को डायरिया, पेट दर्द जैसे लक्षण आ रहे हैैं। इस बार पहले की तुलना में ये बच्चों पर ज्यादा अटैक कर रहा है। लेकिन आगरा में मिले संक्रमितों में एक ही बच्चा मरीज है। इसलिए अभी आगे और स्टडी के बाद ही स्थिति साफ होगी। उन्होंने बताया कि गुडग़ांव से लौटी बच्ची से उसके दादा-दादी को भी संक्रमण हो गया। इसका अर्थ है कि इसका ट्रांसमिशन तेज है लेकिन सभी मरीजों को हल्के लक्षण हैैं। इसलिए आवश्यक है कि सभी लोग अभी मास्क का उपयोग करें। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। बेवजह ट्रैवल करने से बचें। इसके साथ ही संतुलित आहार लें और खुद को इम्युन रखें। इससे कि कोरोना का संक्रमण आप पर जल्दी अटैक नहीं कर पाए। पानी खूब पिएं, खुद को हाइड्रेट रखें और तरल पदार्थों का सेवन करते रहें।

बाहर से आएं तो दें जानकारी
सीएमओ ने कहा कि विभाग की ओर से रेलवे स्टेशन और बस स्टैैंड पर स्क्रीनिंग की जा रही है। लेकिन दिल्ली-एनसीआर से लोग अपने वाहन से आ रहे हैैं। इस कारण लोग स्वयं भी जागरुक बनें और कोई भी लक्षण आने पर स्वास्थ्य विभाग को कंट्रोल रूम पर सूचना दें।


ये करें
- घर से बाहर जाने पर मास्क का इस्तेमाल करें
- सैनिटाइजर साथ रखें, घर पहुंचने पर साबुन से हाथ धो लें
- वैक्सीन जरूर लगवाएं
- बुजुर्ग और बच्चे भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें
- बेवजह ट्रैवल करने से बचें
- संतुलित आहार लें और इम्युनिटी हाई रखें
-पानी खूब पिएं, खुद को हाइड्रेट रखें
------------------
कोरोना के सैंपल लिए गए, नए केस मिले, सक्रिय केस
20 अप्रैल, -2631, 01, 10
19 अप्रैल,- 2221, 02, 09
18 अप्रैल, -2763, 05, 07
17 अप्रैल,- 2373, 00, 02
-------------

इस बार कोरोना संक्रमितों में पेट दर्द, डायरिया जैसे लक्षण मिल रहे हैैं। लेकिन बुखार और गले में खरांश अभी भी प्रमुख लक्षण हैैं। ऐसे में बेवजह ट्रैवल करने से बचें। मास्क पहनें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
-डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ