आगरा : कोरोना की दूसरी लहर में मची चीखपुकार के बीच एसएन मेडिकल कालेज का कोविड हास्पिटल शांत है। यहां नौ मरीज आइसीयू में भर्ती हैं। इनमें से भी तीन की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। यहां 80 दिन बाद कोरोना के मरीजों की संख्या 10 से कम हुई है। मार्च के अंतिम सप्ताह से कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी। अप्रैल में एक दिन में सर्वाधिक 900 नए केस आए। इससे एसएन के 120 बेड और 100 बेड के कोविड हास्पिटल फुल हो गए। कोविड हास्पिटल में 180 मरीज भर्ती रहे। मगर, अब कोरोना के केस कम होने लगे हैं। नए केस में गंभीर मरीज नहीं आ रहे हैं। कोविड हास्पिटल के अधीक्षक डा। प्रशांत गुप्ता ने बताया कि 80 दिन बाद एक अंक में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंच गई है।

सात दिन बाद खाली हो सकता है हास्पिटल

विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। नए केस में गंभीर मरीज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में आने वाले एक सप्ताह में कोविड हास्पिटल खाली हो जाएगा।

नौ मरीजों के लिए 36 डाक्टर और 54 पैरामेडिकल स्टाफ

एसएन के कोविड हास्पिटल में नौ मरीज भर्ती हैं। इन मरीजों के इलाज के लिए 36 डाक्टर की ड्यूटी लगी हुई है। वहीं, 54 पैरामेडिकल स्टाफ डयूटी पर है।

नौ मरीजों के इलाज में लगे डाक्टर

सीनियर डाक्टर - 12

जूनियर डाक्टर - 24

नर्स, वार्ड ब्वाय -54

कोरोना के नए केस में गंभीर मरीजों की संख्या कम हुई है। इसके साथ ही तीसरी लहर से बचाव के लिए इंतजाम शुरू कर दिए हैं।

डा। संजय काला, प्राचार्य एसएन मेडिकल कालेज