आगरा। परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने जो एडमिट कार्ड जारी किए हैं उन्हें देखते ही स्टूडेंट्स परेशान हो गए। इन कार्ड में किसी स्टूडेंटस की फोटो चेंज थी तो किसी के सब्जेक्ट। अब इन स्टूडेंट्स को साल खराब होने का डर सता रहा है। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा समस्या निस्तारण का दावा किया जा रहा है। स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड में लिंग तक बदल दिया है, ऐसे स्टूडेंट्स कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।

डीआईओएस ने समस्याओं पर लिया संज्ञान
जिन स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड में गलतियां हो गई हैं वो करेक्शन के लिए राजकीय इंटर कॉलेज और डीआईओएस ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं। कुछ कॉलेज के प्रिंसिपल ने बोर्ड ऑफिस की दौड़ लगा दी है। सिटी के लगभग हर एक कॉलेज में 8 से 10 स्टूडेंट्स के साथ यह समस्या हो गई है। डीआईओएस मनोज कुमार द्वारा इस तरह की समस्याओं को संज्ञान लिया गया।


इंटर परीक्षार्थी को बना दिया ब्लाइंड
बोर्ड एग्जाम के दूसरे दिन बीडी जैन इंटर कॉलेज मेें एग्जाम देने पहुंचा स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड में दिव्यांग दर्शाया गया था, ब्लाइंड, इससे परीक्षा केन्द्र पर उसके लिए अलग से टीचर की व्यवस्था की गई, लेकिन परीक्षार्थी ने बताया कि वह ब्लाइंड नहीं है, ऐसे में कक्ष निरीक्षक समेत प्रबंधक भी वहां आ गए, एडमिट कार्ड में गलती देख सुधार किया गया।

कंट्रोल रूम पर करें कंप्लेन
एडमिट कार्ड को लेकर अगर किसी स्टूडेंट्स को समस्या है तो वह जीआईसी में बने कंट्रोल रूम पर संपर्क कर सकता है, ऐसे में 0562,2210278 कंट्रोल रूम पर संपर्क किया जा सकता है। डीआईओएस मनोज कुमार ने बताया कि एडमिट कार्ड में आने वाली समस्याओं को बोर्ड को फॉवर्ड किया जाता है, परीक्षार्थियों को घबराने की जरुरत नहीं है।