आगरा। कमिश्नर ने कहा कि ऐसे बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई करें, जिन्होंने बिना रजिस्ट्री के फ्लैट आवास पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में मौके पर टीम भेजकर भौतिक निरीक्षण कर जुर्माना लगाने व रजिस्ट्री की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि एडीए विद्युत विभाग तथा बिल्डर से सूचना लेकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई करें
मीटिंग में कमिश्नर ने वाणिज्य कर विभाग की समीक्षा के बाद समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की। उन्होंने फिरोजाबाद में खाद्य विभाग व व्यापार कर विभाग का ठीक से समन्वय स्थापित न होने पर नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान परिवहन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि मथुरा में 67 मामले दर्ज किए गए, इनमें 4 एफआईआर ओवर लोडिंग में दर्ज की गई तथा 28 लाख की राजस्व प्राप्ति हुई है। उन्होंने ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई के कड़े निर्देश दिए। टोल प्लाजा से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करें। उन्होंने बिना नंबर प्लेट चलने वाले वाहनों पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए, बिना नंबर प्लेट वाहनों की समीक्षा में बताया गया कि एक एफआईआर मैनपुरी और 54 एफआईआर आगरा में की गई हैं। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पॉल्यूसन, बीमा समाप्ति तथा 15 वर्ष पुराने वाहनों के चालान किए जाएं। इनके जब्तीकरण की कार्रवाई की जाए।

राजस्व वसूली में तेजी लाएं
कमिश्नर ने कहा कि राजस्व वसूली मेें तेजी लाएं। इसमें आबकारी, परिवहन, विद्युत, भू-राजस्व आदि विभागों द्वारा की जा रही वसूली के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही उन्होंने तेजी से वसूली करने के निर्देश दिए। उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष वसूली में कमी पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने को निर्देशित किया। उन्होंने आईजीआरएस की रैकिंग सितम्बर की रिपोर्ट तलब की। प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान मीटिंग में डीएम नवनीत सिंह चहल, सीडीओ ए। मनिकन्डन, एडीएम एफआर यशोवर्धन श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।