जेएनएन, आगरा। पुलिस की नजर से बचने के लिए जुआ खेलने के लिए जुआरियों ने एक ऐसा स्थान चुना, जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता है। जुआरियों ने इसके लिए एक एक्सप्रेस ट्रेन का दिव्यांग कोच चुना। उनको पता था कि इस कोच में न तो यात्री आते न हीं पुलिस। बेंगलुरु से नई दिल्ली जा रही कनार्टक एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच में जीआरपी और आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान नौ जुआरी पकड़ लिए। जुआरियों से 74690 और नौ मोबाइल बरामद हुए।

ये पकड़े गए

आरोपितों ने अपने नाम तारिक उर्फ शामू निवासी तेलीपाड़ा, योगेश ¨सधी निवासी श्याम नगर, शाहगंज, बदन सिंह निवासी सेमरी ताल, विनोद कुमार निवासी सदर, मनोज शर्मा निवासी सदर, शमशेर उर्फ गुड्डा निवासी मथुरा, जल्लो उर्फ जल सिंह निवासी ताजगंज, बंटी खटीक उर्फ कमल किशोर निवासी हरीपर्वत, राकेश शर्मा निवासी लोहामंडी बताया। आरोपियों ने बताया कि यात्रा के दौरान दिव्यांग कोच में कब्जा कर आर्थिक लाभ के लिए जुआ खेलते हैं। डर के कारण यात्री कोच में नहीं आते हैं। थाना जीआरपी प्रभारी सुबोध कुमार और आरपीएफ प्रभारी सीबी प्रसाद ने बताया कि संयुक्त चे¨कग के दौरान नौ जुआरी पकड़े गए हैं।