आगरा। न्यू आगरा थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार निर्वाल, क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग प्रभारी प्रदीप कुमार को सूचना मिली थी कि लॉयर्स कॉलोनी में कुछ लुटेरे लॉयर्स कॉलोनी में बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। इस तरह पुलिस को लूट की वारदात से पहले ही सूचना मिल गई, पुलिस की टीमों ने उनको घेरने की प्लानिंग शुरू कर दी।


पुलिस ने की बदमाशों की घेराबंदी
सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेरांबंदी शुरू कर दी। पुलिस ने छह संदिग्ध लोगों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अमित, पूरन निवासी न्यू आगरा, पप्पू और साहब सिंह निवासी पिनाहट, सुखदेव और रमेश निवासी औरैया बताए। पुलिस ने सभी का आपराधिक इतिहास चेक किया है।


बदमाशों की क्रिमिनल हिस्ट्री
-बदमाश अमित उर्फ धर्मा पर दर्ज मुकदमें 14
-शातिर बदमाश पूरन पर दर्ज मुकदमा 10
-शातिर बदमाश पप्पू पर दर्ज मुकदमा
10
-सुखदेव निवासी औरेया पर दर्ज मुकदमा 14
-रमेश पुत्र रामप्रसाद पर दर्ज मुकदमे
10
-साहब सिंह पुत्र रामजीलाल पर दर्ज मुकदमा 10


अमित को मिली रकम की जानकारी
पूछताछ में अमित शर्मा उर्फ धर्मा ने बताया कि वो अपने साथियों के साथ मिलकर रिश्तेदार मुन्नालाल से 25 लाख रुपए की लूट करने वाला था। शातिरों को पता चला था कि मुन्नालाल को एक जमीन की बिक्री के एवज में लाखों रुपए मिलने वाले हैं। एक हफ्ते पहले मुन्नालाल ने अपने मकान मालिक से जिक्र किया था कि मुझे एक-दो दिन में पैसे मिलने वाले हैं। इस दौरान अमित भी वहां पर मौजूद था।

पूर्व में की वारदातों को किया स्वीकार
इसके बाद अमित ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की साजिश बनाई। अमित ने बताया कि हम लूट करने वाले थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पूछताछ पर शातिर बदमाशों ने कई वारदातों को स्वीकार किया है। इसमें कुछ वारदात इस प्रकार हैं।

- शातिरों द्वारा टैगोर नगर से एक महिला की चेन लूटी थी।
- प्रगति पुरम में मकान का ताला तोड़कर चोरी की थी।
- नगला हवेली में एक मकान में सोने के आभूषण और नगदी चोरी की थी।
-इसके अलावा नगला पदी में भी चोरी की।

पुलिस ने की बदमाशों से बरामदगी
- एक अवैध असलहा, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर
-चार सफेद धातु की सिल्ली, 3 किलो 300 ग्राम
-नगदी की की गई बरामद 46000 हजार रुपए
-अन्य चोरी की वस्तुएं



पकड़े गए बदमाश बेहद ही शातिर किस्म के हैं। इनको पकडऩे वाली टीम में न्यू आगरा थानाध्यक्ष और क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग प्रभारी के साथ, सर्विलांस प्रभारी सचिन धामा और स्वाट टीम प्रभारी अजय सिंह शामिल रहे _अरविंद कुमार निर्वाल, थानाध्यक्ष