आगरा। आगरा व्यापार मंडल के प्रेसिडेंट टीएन अग्रवाल ने बताया कि इस बार दो दिन का रक्षाबंधन है इस कारण कपड़े इत्यादि की दुकानों तो दोपहर को ही बंद हो गईं। लेकिन राखी और घेवर के बाजार में भीड़ लगी रही। मिठाई व्यापारी तुषार गुप्ता ने बताया कि त्योहार पर बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स रहा। मावा घेवर के साथ-साथ चॉकलेट घेवर और गोल्डन घेवर को खूब पसंद किया जा रहा है।

500 रुपए से शुरू
कमला नगर स्थित मोर मुकुट मिष्ठान भंडार के पवन कुमार ने बताया कि गुरुवार को दुकान पर खूब भीड़ रही। उन्होंने बताया कि बाजार में 500 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से घेवर के रेट की शुरूआत है। लोग मलाई वाला घेवर खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे है।

कपड़े की भी हुई खरीददारी
रक्षाबंधन के पर्व पर दो साल बाद रौनक आई है। कोविड के कारण बाजार में चल रही मंदी इस बार दूर हुई है। ऐसे में रक्षाबंधन पर कपड़ों को भी लोगों ने खरीदा। बीते एक सप्ताह से कपड़ों की दुकानों पर भी भीड़ लगी रही। हॉस्पिटल रोड स्थित कपड़ा व्यापारी शिव अग्रवाल ने बताया कि बाजार में लड़के कुर्ता-पजामा और महिलाएं लहंगा और कुर्ती इत्यादि खरीदना पसंद कर रही हैैं।

रेशमी राखियों की डिमांड
बाजार में राखियों को खरीदने के लिए भीड़ लगी रहीं। सूती धागों की राखियों के साथ-साथ रेशमी राखियों की डिमांड रही। इसके साथ ही बच्चों के लिए छोटा भीम, डोरेमोन, कैप्टन अमेरिका की राखियों को पसंद किया गया। राखी विक्रेता दीपक गुप्ता ने बताया कि बीते एक सप्ताह से रोजाना देर रात तक राखी खरीदने के लिए महिलाएं आ रही हैैं।


रक्षाबंधन पर ग्राहक घेवर की खरीददारी कर रहे हैैं। गोल्डन घेवर और मेवा का घेवर खरीदना पसंद कर रहे हैैं।
- तुषार अग्रवाल, ब्रज रसायनम

रक्षाबंधन के अवसर पर शाम तक ग्राहकों की भीड़ लगी रही। रक्षाबंधन को भी सुबह ही दुकान खुल जाएगी।
- पवन कुमार, मोर मुकुट मिष्ठान भंडार