आगरा. टूंडला की बीकॉम छात्रा रविवार को अपने चाचा के साथ आगरा आई थी। वापसी में वह अकेली रामबाग से ऑटो में बैठ गई। कुबेरपुर से पहले सभी सवारियां उतर जाने पर वह ऑटो में अकेली रह गई। ऑटो चालक ने दो साथियों को आने के लिए फोन कर दिया और खुद अश्लीलता पर उतर आया। एत्मादपुर क्षेत्र के बुढिय़ा का ताल के पास छात्रा से घिनौनी हरकत की और उससे पांच हजार रुपए लूट लिए। आरोपी उसे टूंडला क्षेत्र में हाईवे किनारे छोड़ गए। देर रात एत्मादपुर थाने में छात्रा ने सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट, लूट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए ।

योगेंद्र ने बनाई वीडियो
पुलिस ने सोमवार सुबह आरोपी ऑटो चालक नगला हंसराज निवासी भूरा यादव और उसके साथी यशपाल को गिरफ्तार कर लिया। ऑटो चालक नगला हंसराम निवासी भूरा यादव पहले भी लूट और हत्या के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी कर चुकी है। आरोपियों ने बताया कि कुबेरपुर फ्लाइओवर के पास सभी सवारियों के उतरने के बाद छात्रा अकेली रह गई। ऑटो चालक ने आठ मिनट में सामूहिक दुष्कर्म की साजिश रच ली। दोस्त योगेंद्र और यशपाल को फोन कर बुढिय़ा का ताल के पास आने को कहा। कुबेरपुर के बाद सर्विस रोड पर ऑटो ले लिया। छात्रा ने विरोध किया तो फिर हाईवे पर ऑटो चलाया। बुढिय़ा का ताल के पास साथी मिल गए। इसके बाद वह ऑटो को झाडिय़ों की ओर ले जाने लगा। छात्रा ने कूदकर वहां से भागने की कोशिश की तो आरोपियों ने पकड़ लिया। इसके बाद वे खींचकर खेतों की ओर ले गए। यहां बारी-बारी से तीनों ने दुष्कर्म किया। योगेंद्र ने इस दौरान अपने मोबाइल से वीडियो भी बना ली।

पीडि़ता के सुराग देने पर पकड़े गए आरोपी
पीडि़ता ने पुलिस को बताया था कि ऑटो के पीछे गिरीश यादव लिखा था। ऑटो का नंबर भी छात्रा ने पुलिस को बताया था। एक आरोपी के हाथ पर भूरा यादव लिखा था। दूसरे का नाम यशपाल भी छात्रा ने आरोपियों से सुना था। पुलिस को नामों की जानकारी देने पर आरोपियों तक पहुंचना आसान हो गया। छानबीन में पुलिस को पता चल गया कि भूरा यादव नगला हंसराज का रहने वाला है। इसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई।

छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पीडि़ता का मेडिकल कराया जा चुका है। मंगलवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।
सत्यजीत गुप्ता, एसपी पश्चिम