आगरा। ठिठुरन और गलन से बुधवार को भी राहत नहीं मिली। मैक्सिमम टेम्प्रेचर 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा। दिनभर बर्फीली हवाओं ने लोगों को परेशान किया। दोपहर में निकली धूप शाम चार बजते ही गायब होने लगी। शीतलहर की चपेट में आकर जनजीवन ठिठुरने लगा। रात होते ही गलन से बचाव के लिए लोगों ने अलाव और हीटर का सहारा लिया।

आज हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को बादल छाए रहेंगे। बारिश होने की संभावना है। इससे टेम्प्रेचर में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।

इस तरह रहेगा मौसम
मिनिमम टेम्प्रेचर मैक्सिमम टेम्प्रेचर फोरकास्ट
12 जनवरी 11 19 छाए रहेंगे बादल, बारिश की संभावना
13 जनवरी 12 19 आसमान साफ रहेगा
14 जनवरी 10 20 आसमान साफ रहेगा
15 जनवरी 7 19 सुबह कोहरा रहेगा
16 जनवरी 6 18 कोहरा छाएगा
17 जनवरी 8 19 कोहरा छाएगा

ये ट्रेन चलीं लेट
कोहरे के चलते बुधवार को आगरा रेल मंडल से होकर गुजरने वाली डेढ़ दर्जन ट्रेन लेट रहीं। नई दिल्ली की ओर जाने वाली ताज एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस आदि ट्रेन आधा घंटे से लेकर छह घंटे तक देरी से चलीं। वहीं, ग्वालियर की ओर जाने वाली ट्रेन गोवा एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-सीएसएमटी, तेलंगाना एक्सप्रेस, श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, अमृतसर-सीएसएमटी एक्सप्रेस, कर्नाटका एक्सप्रेस, कुरुक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस आदि ट्रेन एक घंटे से लेकर आठ घंटे देरी तक चलीं.सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने गाइड से कहा कि वह दोबारा परिवार के साथ ताजमहल देखने जरूर आएंगे। ताजमहल बेमिसाल है। जितना ताजमहल के बारे में सुना था, उससे बेहतर निकला। ताज भ्रमण के समय डीएम नवनीत सिंह चहल, पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।