आगरा। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ब्लॉक लेवल पर आयोजित मेले में आयुष्मान योजना में इंपैनल्ड अस्पतालों की लिस्ट प्रदर्शित की जाएगी। इसके साथ ही आशा कार्यकर्ता योजना के लाभार्थियों को मेला स्थल तक लाएंगी और उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करेंगी।

मेले में ये भी मिलेंगी सुविधाएं
सीएमओ ने बताया कि मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, वैक्सीनेशन, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, ान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा आयोजन में दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी। धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव की जांच, कैंसर नियंत्रण जागरूकता समेत अन्य विभागों के इलाज संबंधी सेवाएं भी मिल सकेंगी।

जिले में करीब 9.20 लाख अभ्यार्थी
आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ। सुखेश गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में करीब 9.20 लाख लाभार्थी परिवार हैं, जिसके सापेक्ष करीब 2.15 लाख लाभार्थियो के पास आयुष्मान कार्ड है। अब तक जनपद के करीब 19 हजार लोगों ने आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ लिया है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत प्रति वर्ष प्रति लाभार्थी परिवार को पांच लाख रुपए तक की इलाज की सुविधा भर्ती होने के बाद नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है। आयुष्मान योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ। आशीष सिंह ने बताया कि आयुष्मान योजना में जिले में कुल 23 सरकारी और 49 प्राइवेट अस्पताल लिस्टेड हैैं। इनमें आयुष्मान योजना के लाभार्थी कैशलैस उपचार करा सकते हैैं।

-इन बीमारियों का होता है इलाज
-मातृ स्वास्थ्य
-बच्चों के स्वास्थ्य
-कैंसर
-टीबी
-कीमोथेरपी
-रेडिएशन थेरेपी
-हार्ट बाईपास सर्जरी
-न्यूरो सर्जरी
-आंखों की सर्जरी
-दिल की बीमारी
-किडनी
-लीवर
-कोरोनरी बायपास
-घुटना प्रत्यारोपण
-स्टंट डालना
-आंख, नाक, कान और गले से संबंधित बीमारी
----------------

- 9.20 लाख लाभार्थी परिवार हैं आयुष्मान योजना के
- 2.15 लाख लाभार्थियों के बन चुके हैैं आयुष्मान कार्ड
-19 हजार लोगों ने आयुष्मान योजना का अब तक उठाया है लाभ