आगरा: दौरेठा नंबर एक और दौरेठा नंबर दो क्षेत्र में स्थित मानसरोवर कॉलोनी, पंचशील कॉलोनी समेत 35 कॉलोनियों में रह रहे डेढ़ से 2 लाख की आबादी परेशान है। यहां के वाशिंदे 'सिस्टमÓ की उपेक्षा से परेशान हैं। कॉलोनी से जुड़े हजारों घरों के बाहर सड़क नहीं बनी है तो वहीं पानी निकासी की व्यवस्था न होने से बारिश में कीचड़ घरों में घुस रहा है। इन्हीं समस्याओं से परेशान लोग कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को प्रदर्शनकारी क्षेत्रीय निवासियों ने क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य के घर पर धरना दे दिया। बालूगंज स्थित आवास पर पहुंचे लोगों ने क्षेत्रीय विधायक से न सिर्फ अपनी परेशानी बयां की बल्कि उन्हें यह भी बताया कि वे किस तरह पिछले कई सालों से नारकीय जीवन जी रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।


सालों से हैं परेशान
बता दें कि दौरेठा नंबर एक व दो में बनीं लगभग आधा दर्जन कालोनियों में सैकड़ों मकान हैं। यहां वर्षों से विकास कार्य नहीं हुआ है। एक दशक से अधिक समय से क्षेत्रीय निवासी एडीए व जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगाकर थक चुके हैं। यह क्षेत्र नगर निगम की सीमा में नहीं आता है। यहां पंचशील कालोनी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दीपक चाहर का मकान है और उनकी मां यहां रहती हैं। कुछ दिन पूर्व यहां के लोगों ने कालोनियों के नाम बदलकर नरकपुरी, कीचड़ नगर, बदबू विहार, घिनौना नगर, नाला सरोवर कालोनी और दुर्गंधशील कालोनी रख दिए थे। जिसके पोस्टर एडीए की टीम ने पहुंचकर फाड़ दिए थे। इसके बाद कॉलोनियों के निवासियों ने अपने घरों के बाहर 'मकान बिकाऊ हैÓ, 'रोड नहीं तो वोट नहींÓ के पोस्टर चस्पा कर दिए।


कमिश्नर-डीएम के साथ की मीटिंग
क्षेत्रीय निवासियों की समस्या को गंभीरता लेते हुए कैबिनेट मंत्री ने कमिश्नर अमित गुप्ता और डीएम नवनीत चहल को बुलाकर सर्किट हाउस में मीटिंग की। यहां क्षेत्रीय निवासी भी मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को समस्या समाधान के निर्देश दिए। जिस पर तय हुआ कि जिला पंचायत, आगरा विकास प्राधिकरण मिलकर सड़क और नाले का निर्माण कराएंगे। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस मामले से अवगत कराने की बात कही है। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क व जल निकासी की समस्या प्राथमिकता में है। शंकरगढ़ की पुलिया से वायु विहार तक की सड़क बनवाई जाएगी। उचित प्रबंध के लिए शासन स्तर पर भी पैरवी की जाएगी ताकि सड़क व नाली का निर्माण हो सके। दौरेठा नंबर एक व दो के साथ अन्य कालोनियों में सुविधा के अभाव में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाली न होने से घरों का गंदा पानी सड़क पर भरा रहता है। आए दिन लोगों को जलभराव के बीच से होकर आवाजाही करनी पड़ती है। प्रतिनिधिमंडल में भीम नगरी अध्यक्ष बहोरान ङ्क्षसह, वीर ङ्क्षसह कोरवाल, राजेंद्र ङ्क्षसह, प्रह्लाद चाहर, प्रशांत सिकरवार, वीरू चौधरी, हरवेंद्र ङ्क्षसह आदि शामिल रहे।

एक दिन की सफाई, हालात जस के तस
नगर निगम की टीम द्वारा गुरुवार को दौरेठा क्षेत्र में सफाई कराई गई थी। 60 से अधिक सफाई कर्मियों ने गंदगी का निस्तारण किया था। सिर्फ एक दिन कार्य के बाद दोबारा कोई पहल नहीं की गई। उदासीनता पर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बता दें कि दौरेठा में वर्ष 2009 में भीमनगरी सजी थी। तब यहां एडीए द्वारा सड़क बनवाई गई थी। समय पर काम पूरा नहीं हो पाने पर एडीए ने आयोजन के बाद काम कराने की बात कही थी। बाद में एडीए ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि क्षेत्र उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। तब से यहां के लोग परेशान हैं।
---
आज आगरा के सॢकट हाउस में आगरा मंडल के कमिश्नर अमित गुप्ता और जिलाअधिकारी नवनीत चहल के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। बारिश के कारण खराब हुई सड़कों को दुरस्त कराने के निर्देश दिए गए। वायु विहार से कलवारी रोड को ठीक करवाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं।
-बेबीरानी मौर्य, कैबिनेट मंत्री, प्रदेश सरकार