दो आरोपी गिरफ्तार, लूटे गए आभूषण भी बरामद

पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर दोनों जेल भेजे

फीरोजाबाद: शरणार्थी बन घर में घुसे बदमाशों ने एक घर को खंगाल डाला। परिजनों पर हथियार तान घर से करीब तीन लाख रुपये की कीमत के आभूषण लूट फरार हो गए। घटना के बाद दौड़ी पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया है।

रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मुहल्ला नूर नगर में मोहम्मद मुकीम पुत्र मुईनउद्दीन परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार रात करीब एक बजे परिवारीजन गहरी नींद में सो रहे थे। घर के अंदर मुकीम अपनी पत्नी के साथ और बाहर उनके पिता मुईनउद्दीन सो रहे थे। रात्रि करीब दो बजे कुछ लोगों ने किबाड़ खटखटाते हुए शरण मांगने की गुहार लगाई। मुईनउद्दीन ने किबाड़ खोले तो वे अंदर आ गए। बताया पुलिस उनका पीछा कर रही है। थोड़ी देर बाद इन युवकों ने छुरियां और तमंचे निकालकर मुईनउद्दीन पर तान दिए। उन पर दबाव बनाते हुए अपने बेटा-बेटी के कमरे के किबाड़ खुलवाए और वहां रखे सामान को खंगाल डाला। चाबियां लेकर अलमारी के लॉक खोल वहां रखे सामान को लेकर फरार हो गए। सुबह घटना की जानकारी होने के साथ ही मुहल्ले में दहशत दौड़ गई। थाना पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने मुहल्ला छपिरया से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। परिजनों ने इनकी पहचान की, जिस पर पुलिस ने उनके कब्जे से लूटे गए आभूषण एवं अन्य सामान बरामद कर लिया। मुकीम की पत्नी तबस्सुम ने बताया लुटेरों की संख्या करीब एक दर्जन थी, जिन्होंने छुरे तानकर चाबियां ली और जान से मारने की धमकी देते हुए नगदी और आभूषण लूट फरार हो गए। उन्होंने बताया बदमाश करीब नौ तोले सोने के आभूषण ले गए हैं। एसओ रामगढ़ प्रवेश कुमार ने बताया चोरी की घटना हुई थी, जिसमें इसरार पुत्र इंतयाज और मुन्ना पुत्र नन्हे खां को गिरफ्तार किया है। इनसे लूटे गए आभूषण एवं सामान बरामद हुआ है। उन्होंने बताया चोरी में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेजा है।