आगरा (ब्यूरो). पुलिस ने वाहनों में सवारियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से मोबाइल, तमंचा बरामद किया गया है।

घटना के बाद से पुलिस को थी तलाश
फतेहाबाद के सारंगपुर रहने वाले राजकुमार पुत्र बिजेन्द्र सिंह 14 अक्टूबर की रात को करीब साढ़े आठ बजे दुकान से घर की ओर जा रहे थे। रेल की पटरी से निकलते ही तीन लोगों ने उनसे बाइक और बीस हजार रुपए लूट लिए। इस संबंध में थाना फतेहाबाद में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कराया था, घटना के बाद से पुलिस को आरोपियों की तलाश थी।

एक सूचना पर की पुलिस ने घेराबंदी
पुलिस ने एक सूचना के आधार पर मंगलवार को अंबेडकर तिराहे के पास पहुंची। सारंगपुर रेलवे स्टेशन के पास लूट करने वाले लुटेरे निबोहरा रोड से कहीं जाने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंची, जहां शातिर पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे, इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीन शातिरों को दबोच लिया।

आपस में बांटी थी लूट की रकम
पकड़े गए शातिर लुटेटे सचिन तोमर, ओमवीर ने बताया कि हम लोग दीपू उर्फ दीपक के साथ मिलकर 14 अक्टूबर को सारंगपुर रोड पर मोटर साइकिल पर जा रहे एक व्यक्ति से मोटर साइकिल और मोबाइल फोन, बीस हजार रुपए लूटे थे, ओमवीर से लूट की शेष रकम और मोबाइल बरामद किया गया है। ओमवीर ने बताया कि सचिन, आकाश व दीपू उर्फ दीपक मेरे गांव के पास के हैं।


साथियों के साथ करते थे लूट
सचिन तोमर ने बताया कि आकाश, दीपू उर्फ दीपक के साथ अप्रैल महीने में आई दस कार से दिल्ली की तरफ जा रहे दो व्यक्तियों से रहनकलां टोल पर लिफ्ट लेकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चढऩे के बाद करीब सात किलो मीटर जाने पर किसी कार्य से उतरे थे, इस दौरान वह गाड़ी को लेकर लखनऊ रोड की ओर भाग गए।

फतेहाबाद में लुटेरों लिफ्ट देने के बहाने व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था, इस मामले में पुलिस ने घटना का खुलासा कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूट की रकम भी बरामद की गई है। इसके साथ मोबाइल और तमंचा भी मिला है। ऐसे सक्रिय गैंग के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
विकास कुमार, एसपी सिटी