- लीज खत्म होने पर रक्षा संपदा अधिकारी ने भेजा पत्र

- जमीन खाली कराने की चेतावनी, 15 दिन का दिया समय

आगरा। लीज का नवीनीकरण नहीं कराने पर विद्युत विभाग के भवन पर संकट मंडरा रहा है। इस संबंध में रक्षा मंत्रालय की जमीन को खाली करने के लिए रक्षा संपदा विभाग ने पत्र लिखा है। 15 दिन का समय दिया गया है। जिस जमीन को खाली कराने के लिए पत्र लिखा गया है, वर्तमान में ये जमीन टोरंट पॉवर के पास है।

नहीं दिया विभाग ने जवाब

रक्षा संपदा विभाग द्वारा डीवीवीएनएल को सिकंदरा में 90 वर्ष के लीज पर जमीन दी थी। इसमें सर्वे संख्या 161, 525, 319ए, 320 ए शामिल थी। ये भूमि भारत सरकार रक्षा मंत्रालय की है। इसमें से 161 सर्वे संख्या की लीज की अवधि पूर्ण हो चुकी है, जबकि अन्य का नवीनीकरण भी नहीं कराया गया है। विभाग द्वारा कई बार सूचना विद्युत विभाग को दी गई है। लेकिन अभी तक नवीनीकरण के लिए कोई पत्र रक्षा संपदा विभाग को प्राप्त नहीं हुआ है। इस बारे में रक्षा संपदा अधिकारी अमित कुमार मिश्रा ने डीवीवीएनएल के एमडी को पत्र लिखकर 15 दिन को समय दिया है। समयावधि समाप्ति होने पर जमीन को खाली कराने की चेतावनी दे दी गई है। आपको बता दें कि डीवीवीएनएल ने ये जमीन टोरंट पावर को दी हुई है।