मंदिर के निकट मदिरालय खोलने का कर रहे हैं विरोध

जनता के साथ सभासदों ने भी दी भूख हड़ताल की धमकी

टूंडला: नगर के मुख्य बाजार में खोली जा रही शराब की मॉडल शॉप को लेकर नगरवासियों ने तीस मार्च से भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। नगरवासियों का आरोप है कि आबकारी विभाग गलत तरीके से मंदिर व स्कूल के पास शराब की दुकान खुलवा रहा है।

विदित हो आबकारी विभाग द्वारा नगर के मैन बाजार में अंग्रेजी शराब दुकान व मॉडल शॉप आवंटित की गई है। एक अप्रेल से दुकान खुलनी है। आर्य समाज मंदिर के प्रधान सुशील पौनियां का कहना है कि जिस स्थान पर मॉडल शॉप खोली जा रही है, उसके सौ मीटर के दायरे में शनि देव मंदिर, आर्य समाज मंदिर के साथ ही एक कन्या विद्यालय भी संचालित हो रहा हैं। इसके साथ ही दुकान के आसपास रिहायशी इलाका है। शराब की दुकान खुलने से महिलाओं को आए दिन छेड़छाड़ की घटनाओं का सामना करना पड़ेगा। यदि प्रशासन ने दुकान को निरस्त नहीं किया तो वह जनता के साथ दुकान के सामने तीस मार्च से भूख हड़ताल करेंगे। हरचरनलाल शर्मा का कहना है कि प्रशासन जनता के दर्द को समझते हुए तत्काल शराब की दुकान खोलने पर पाबंदी लगाए। शराब की दुकान खुलने से नगर की शांत फिजा में जहर घुलेगा। दुकान खोलने को लेकर नगरवासियों में रोष व्याप्त है। रोष व्यक्त करने वालों में हरीश जज्ञा, डा.केके दीक्षित, रूपेश शुक्ला, गौरव चक सभासद, जसबंत सिंह सभासद, कुंता देवी पूर्व सभासद, मुन्नालाल, सुभाष कक्कड़, पवन अग्रवाल, गोपाल सक्सेना, रामकृष्ण शर्मा, सत्यनरायन गौतम, शीतल प्रसाद शर्मा, संदीप चतुर्वेदी, निरंजनलाल शर्मा, किशन तिवारी, नरेन्द्र कुमार, कौशल, नरेश अग्रवाल, प्रमोद कुमारी शर्मा आदि प्रमुख हैं।