आगरा(ब्यूरो) बचपन में हाथ में स्टेथोस्कोप को खिलौने के रूप में लेकर घर में सभी की जांच करने वाली अलीगढ़ की शिवानी ङ्क्षसह को डॉ। भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के 86वें दीक्षा समारोह में सर्वाधिक 13 पदक मिलेंगे। उन्हें 12 गोल्ड व एक रजत पदक दिया जाएगा। शिवानी एमएस करके न्यूरोसर्जन बनना चाहती हैं।

कभी कल्पना भी नहीं की थी
शिवानी ने बताया कि उन्हें विश्वास था कि वे पदक प्राप्त करेंगी, लेकिन इतने सारे पदक मिलेंगे इसकी कल्पना नहीं की थी। डॉ। शिवानी अभी एसएन मेडिकल कॉलेज से अपनी इंटर्नशिप कर रही हैं। 10वीं से लेकर 12वीं और अब मेडिकल में टॉपर रहीं शिवानी ने वर्ष 2015 में मेडिकल में प्रवेश लिया था। उनका प्रवेश एम्स में भी हुआ था, लेकिन उन्होंने एसएनएमसी को पढ़ाई के लिए चुना। शिवानी के भाई शिवेन्द्र अभी बीटेक और कार्तिक दसवीं की पढ़ाई कर रहे हैं। शिवानी एसएन मेडिकल कॉलेज में ही इंटर्नशिप करने के बाद अब पीजी के लिए तैयारी कर रही हैं। शिवानी अलीगढ़ में रामघाट रोड की रहने वाली हैं। उनके पिता नरेंद्र ङ्क्षसह सरकारी ठेकेदार हैं, मां शशि चौधरी गृहणी हैं।

कुल 13 पदक मिलेंगे
शिवानी को 12 गोल्ड व एक रजत पदक मिलेगा। पदक राज्यपाल के हाथों मिलेगा। शिवानी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवार को देती हैं। शिवानी का कहना है कि उन्होंने पूरे मन और लगन से पढ़ाई की। शिक्षकों ने जो बताया उसका पालन किया। शिवानी मानती हैं कि हर चीज की चाबी मेहनत है। वे कहती हैं कि मैं परीक्षा के समय नहीं बल्कि शुरुआत से पूरा टाइम टेबल बनाकर पढ़ती हूं।