आगरा(ब्यूरो)। डीएम सोमवार को विकास भवन स्थित सभागार में विकास कार्यों की मासिक प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने जल निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों में गुणवत्ता का पालन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने थर्ड पार्टी से जांच के बाद ही हस्तानांतरण कराने के लिए कहा। नहरों में टेल तक पानी व निर्माणाधीन गोवंश आश्रय स्थल के निर्माण में शीघ्रता लाने को कहा।

विद्युत पोल हटाने के लिए कहा

आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति शिथिल मिलने पर जिले की रैंङ्क्षकग खराब होने पर ङ्क्षचता व्यक्त की। सीएमओ से कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। बाह-कचौरा मार्ग व ग्वालियर मार्ग चौड़ीकरण के लिए शीघ्रता से विद्युत पोल हटाने के लिए कहा। सीडीओ ए। मनिकंडन ने लोक निर्माण प्रखंड 2 में विभिन्न कार्यों के लिए बांड की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य में देरी पर अधिशासी अधिकारियों को नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव, डीएसओ संजीव कुमार, उप निदेशक उद्यान कौशल किशोर उपस्थित रहे।

तीन अधिकारी अनुपस्थित, कटेगा वेतन
राज्य सेतु निगम के उप परियोजना प्रबंधक विक्रम ङ्क्षसह लगातार दूसरी बार बैठक में नहीं आए। वहीं, यूपीआरएनएसएस के परियोजना प्रबंधक व जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी भी अनुपस्थित रहे। डीएम ने तीन अधिकारियों को नोटिस जारी करने के साथ ही वेतन काटने के लिए निर्देशित किया।