-आगरा में एक्सीडेंट से हो रही टीनएजर्स की मौत

-एनसीआरबी ने जारी किया 2018 का एक्सीडेंट का डाटा

-देशभर में सर्वाधिक टीनएजर्स की मुंबई में हुई मौत

अखिल कुमार

आगरा: आपको जानकर हैरान होगी कि रोड एक्सीडेंट में सर्वाधिक मौतें देशभर में 14 से 18 एजगु्रप के टीनएजर्स की हो रहीं हैं। हर उन पेरेंट्स को जो 18 वर्ष से कम उम्र के अपने बच्चे को बाइक या कार की चाबी दे रहे हैं, उनके लिए यह इनफार्मेशन 'अलार्म' भी हो सकता है। आगरा में रोड एक्सीडेंट में 18 वर्ष से कम उम्र के 18 युवाओं की 2018 में मौत हुई है, जिसमें 2 ग‌र्ल्स भी शामिल हैं।

हादसों में जा रही जान

नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने 2018 का डाटा रिलीज कर दिया है। एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में सड़क हादसों में वृद्धि हुई है, वहीं हादसों में जान गंवाने वालों में 14-18 वर्ष के युवाओं की बढ़ी संख्या है। ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने की उम्र 18 वर्ष है। ऐसे में हादसों के शिकार यह युवा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के सड़कों पर टू व्हीलर और फोर व्हीलर से फर्राटा भरते समय जान गंवा बैठे हैं। एनसीआरबी ने 2018 के आंकड़ों में सड़क हादसों में जान गंवाने वाले हर एजग्रुप का ब्योरा दिया है। देशभर में इस वर्ष 25577 लोगों ने सड़क हादसों में जान गंवाई है। जबकि आगरा में 18 नाबालिगों की समय से पहले हाथ में स्टेरिंग पकड़ने पर जान गई है।

पेरेंट्स को रहना होगा अवेयर

एक वर्ष में 18 नाबालिगों के काल के गाल में समाना बड़ी बात है, वहीं यह उन पेरेंट्स के लिए एक अलर्ट भी हो सकता है जो अपने लाड़ले को जिद पर बाइक या कार थमा देते हैं। जबकि कानूनन ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने की उम्र 18 वर्ष है। ऐसे में इन हादसों का जिम्मा 'सिस्टम' के साथ-साथ पेरेंट्स का भी है। एनसीआरबी ने हर एजगु्रप के एक्सीडेंट में डेथ का डाटा आंकड़ों में शामिल किया है। आगरा में 2018 में एक्सीडेंट से टोटल 340 लोगों की डेथ हुई है, जिसमें 14 से 18 वर्ष के बीच के 18 युवा भी शामिल है।

एक नजर में

देशभर में

25577-14-18 आयुवर्ग के युवाओं की एक्सीडेंट में डेथ

2501-देश के 89 प्रमुख शहरों 14-18 वर्ष के युवाओं की एक्सीडेंट में डेथ

255-मुंबई में सर्वाधिक 14-18 आयुवर्ग के युवाओं की डेथ

आगरा में

17.5 लाख-आगरा शहर की पापुलेशन

8-शून्य से 14 वर्ष तक एक्सीडेंट में डेथ

18-14-18 वर्ष के बीच एक्सीडेंट में डेथ

115-18-30 वर्ष के बीच एक्सीडेंट में डेथ

110-30-45 वर्ष के बीच एक्सीडेंट में डेथ

74-45-60 वर्ष के बीच एक्सीडेंट में डेथ

15-60 वर्ष से ऊपर एक्सीडेंट में डेथ

---

टीनएजर्स की एक्सीडेंट में डेथ बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। ट्रैफिक पुलिस अभियान चलाकर सड़कों पर बिना लाइसेंस वाहन चला रहे युवाओं के खिलाफ कार्रवाई करेगा। साथ ही पेरेंट्स को भी अवेयर किया जाएगा कि वे नाबालिग को चलाने के लिए वाहन न दें।

-प्रशांत कुमार, एसपी ट्रैफिक, आगरा