आगरा(ब्यूरो)। राधा स्वामी सत्संग सभा पर 153 बीघा भूमि पर कब्जा करने के आरोप हैं। इसके अलावा बहादुरपुर क्षेत्र में यमुना नदी के डूब क्षेत्र पर भी कब्जा करने के आरोप लगे हंै। यहां डूब क्षेत्र की भूमि पर सड़क का निर्माण करने पर प्रशासन ने पिछले दिनों हटवाया था। पांच घंटे चली कार्रवाई सुबह 9 बजे शुरू की गई थी। सबसे पहले सूटिंग रेंज के कुछ भाग को बुलडोजर से गिरा दिया गया। इसके बाद पास लगे गेट को भी उखाड़ा गया, इसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम आगे बढ़ गई। करीब पांच घंटे चली कार्रवाई में 4 गेट और 11 बैरीकेटिंग को हटाने का कार्य किया गया।

एक घंटे में खड़ा किया गेट, फिर गिराया
सूटिंग रेंज पर बुलडोजर द्वारा सुबह साढ़े नौ बजे गेट को गिराने के बाद फोर्स और बुलडोजर आग बढ़ गए, वहीं सत्संग सभा के लोगों ने गेट को फिर से खड़ा कर दिया। ऐसे में जब पुलिस को पता चला कि गेट फिर से लगाया गया है तो एक बार फिर उस गेट को तोड़ दिया गया, फिर नहीं लगाने की हिदायत दी गई।

डीएम के निर्देश पर हुई थी रास्तों की पैमाइश
दयालबाग स्थित पोइया घाट के आसपास राधास्वामी सत्संग सभा ने नगला तल्फी, सिकंदरपुर जगनपुर, लालगड़ी आदि गांव के सार्वजनिक चकरोड व ग्राम सभा भूमि पर अवैध कब्जा कर बैरिकेडिंग व गेट लगाए थे। इससे ग्रामीणों के निकलने का रास्ता बंद हो गया था। इस बात का विरोध आसपास के गांव में रहने वाले ग्रामीणों ने किया और सत्संग सभा में लंबे समय से तकरार चल रही हैं। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के निर्देश पर राजस्व टीम ने दयालबाग के रास्तों की पैमाइश की। इसमें अवैध कब्जों को चिन्हित करने का कार्य किया गया था।

अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष भू-माफिया की लिस्ट में
राधा स्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष और दो उपाध्यक्षों को भू-माफिया की लिस्ट में शामिल किया गया है। इसकी संस्तुति तहसील स्तरीय एंटी भू-माफिया कमेटी बैठक द्वारा की गई। थाना न्यू आगरा में इनके खिलाफ चकरोड, नहर, खेल के मैदान पर कब्जा करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। तहसील स्तरीय समिति के बाद जिला स्तरीय एंटी भू-माफिया समिति की बैठक में इस मामले को रखा जाएगा। अगर, जिला समिति द्वारा इसे अनुमति दे दी जाती है तो संबंधित लोगों पर को भू-माफिया घोषित कर दिया जाएगा।

आए दिन कार्रवाई से ग्रामीण परेशान
दयालबाग क्षेत्र में जगनपुर, मनोहरपुर, खासपुर गांव में सरकारी जमीनों पर कब्जा कर उन पर निर्माण करना, आम रास्तों पर गेट लगाकर लोगों का आवागमन रोकना आदि विवादों में घिरी राधा स्वामी सत्संग सभा के खिलाफ प्रशासन सख्त होता जा रहा है। एसडीएम परीक्षित खटाना की अध्यक्षता में तहसील सदर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें राधा स्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष गुरु स्वरूप सूद, उपाध्यक्ष द्वय प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव और अनूप श्रीवास्तव को भूमाफिया घोषित करने के लिए साक्ष्यों पर चर्चा हुई। इसके बाद प्रशासन, राजस्व, पुलिस, सिंचाई, नगर निगम आदि विभागों के अधिकारियों ने अध्यक्ष और दोनों उपाध्यक्षों के खिलाफ भूमि माफिया की संस्तुति कर रिपोर्ट डीएम को भेज दी। सत्संग सभा की गतिविधियों से परेशान ग्रामीण प्रशासन से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

इन पर दर्ज की गई एफआईआर
राधा स्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष गुरु प्रसाद सूद, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव व अनूप श्रीवास्तव समेत तीन पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

ग्रामीणों ने कार्रवाई को बताया सही
शुक्रवार को पुलिस प्रशासन की ओर हटाए गए अवैध कब्जे को ग्रामीणों ने सही बताया। उनका कहना था कि सभा के लोग आए दिन कहीं ना कहीं रास्ता बंद कर गेट लगाते हैं। इससे ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी होती है। रास्ता खुलने से उनको राहत मिली है।

शुक्रवार को कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। अवैध रूप से लगाए गए गेट बेरीकेटिंग और गेट को हटाने का कार्य किया गया था। इस दौरान कानून व्यवस्था को कायम रखा गया, शांति के साथ काम को पूरा कराया गया है।
सूरज राय, डीसीपी सिटी जोन


कार्रवाई की स्थिति पर एक नजर
-दयालबाग में अवैध कब्जे की पैमाइश
153 बीघा

-बुलडोजर ने मौके से हटाए अवैध कब्जे
15

-सुबह से दोपहर तक चली कार्रवाई का समय
5 घंटे

-पुलिस फोर्स रहा मौके पर मौजूद
17500

-भू-माफिया की लिस्ट में शामिल
03