आगरा (ब्यूरो): पुलिस उपायुक्त सूरज कुमार राय ने बताया कि गांजा तस्करी की सूचना मिलने पर टीम को सतर्क कर दिया था। ट्रांसपोर्ट नगर में एक ट्रोला को रोककर तलाशी ली गई। इसमें एक एंबुलेंस थी। चालक ने बताया कि मध्य प्रदेश में एंबुलेंस खराब हो गई थी, यहां सही कराने के लिए लाए हैं। एंबुलेंस की तलाशी ली तो स्ट्रेचर और तीमारदार के बैठने की बेंच के नीचे बाक्स मिले। इनमें गांजा बरामद किया गया। ये दो कुंतल वजनी था। एंबुलेंस चालक गांव रजाबल,अलीगढ़ निवासी चंद्रवीर ङ्क्षसह ने बताया कि ये खेप ओडिशा से एनसीआर पहुंचानी थी। ट्रोला चालक को गांजा तस्करी की जानकारी नहीं दी थी।

जिस राज्य से गुजरते, वहां की नंबर प्लेट लगा लेते थे
एंबुलेंस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। पुलिस ने एंबुलेंस से विभिन्न राज्यों की पांच नंबर प्लेट बरामद कीं। चालक चंद्रवीर ने बताया कि वह जिस राज्य से एंबुलेंस लेकर गुजरता, वहां की नंबर प्लेट लगा लेता था। यह पुलिस से बचने के लिए करता था। दूसरे राज्य का नंबर देखकर पुलिस के रोकने की आशंका रहती है।