आगरा( ब्यूरो) डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी का 19 दिसंबर को प्रस्तावित 86 वां दीक्षा समारोह अब 21 दिसंबर को होगा। राजभवन से इसकी स्वीकृति मिल गई है। दीक्षा समारोह में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के छात्रों को ही पदक और उपाधियां प्रदान की जाएंगी। सत्र 2020-21 के छात्रों के लिए बाद में दीक्षा समारोह आयोजित किया जाएगा।

पेंडिंग था दीक्षांत समारोह
यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति प्रो। आलोक कुमार राय ने बताया कि गुरुवार को राजभवन से दीक्षा समारोह की सहमति मिल गई है। कार्यक्रम की रूपरेखा, मुख्य अतिथि आदि की जानकारी मांगी गई है। कम समय को देखते हुए अब तैयारियों को तेज किया जाएगा। पूर्व में कुलपति प्रो। अशोक मित्तल के कोरोना संक्रमित होने से पांच अप्रैल को प्रस्तावित समारोह स्थगित हो गया था तब से यह लंबित चल रहा था।

शिवानी को मिलेंगे सर्वाधिक पदक
दीक्षा समारोह के लिए पदकों की घोषणा मार्च में ही कर दी गई थी। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सूची अपलोड भी कर दी गई थी। जिसके अनुसार एसएन मेडिकल कालेज की एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल की छात्रा शिवानी ङ्क्षसह को सर्वाधिक 12 स्वर्ण और एक रजत पदक मिलने हैं। समारोह में कुल 108 पदक दिए जाने हैं।

पदक प्राप्त करने वाले छात्र ही होंगे आमंत्रित
दीक्षा समारोह में जेपी सभागार की क्षमता के अनुसार सिर्फ 350 अतिथियों को ही आमंत्रित किया जाएगा। समारोह में पीएचडी, एमफिल और डीलिट के छात्रों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। केवल पदक प्राप्त करने वाले 67 छात्र ही आएंगे। ये अपने साथ एक परिजन को ही ला सकेंगे। समारोह में कार्य परिषद, विद्या परिषद, यूनिवर्सिटी द्वारा गोद लिए गए टीबी पीडि़त बच्चे और गोद लिए स्कूल के छात्र ही बुलाए जाएंगे।


-अतिथि आमंत्रित किए गए
350
-पदक प्राप्त करने वाले छात्र
67

-छात्रा शिवानी ङ्क्षसह को सर्वाधिक
12 स्वर्ण
-रजत पदक की संख्या
01
-कुल 108 पदक दिए जाने हैं।


गुरुवार को राजभवन से दीक्षा समारोह की सहमति 21 दिसंबर को मिली है। कार्यक्रम की रूपरेखा, मुख्य अतिथि आदि की जानकारी मांगी गई है। कम समय को देखते हुए अब तैयारियों को तेज किया जाएगा।
प्रो। आलोक कुमार राय, यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति