आगरा: एसएन मेडिकल कालेज में सस्ती दर पर विटामिन डी, थायरायड, कैंसर, हृदय रोग के साथ ही हार्मोन की जांच हो सकेगी। इसके लिए सोमवार को पैथोलाजी विभाग में स्थापित की गई केमिल्यूमिनिसेंस मशीन का मु?यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रें¨सग के माध्यम से शुभारंभ किया।

प्राचार्य डा। संजय काला ने बताया कि 60 लाख रुपये कीमत की केमिल्यूमिनिसेंस मशीन से एक दिसंबर से कुछ जांच शुरू हो जाएंगी। पैथोलाजी विभागाध्यक्ष डा। रजनी भारती ने बताया कि मरीजों की अधिकांश जांच एसएन में हो सकेंगी। लैब प्रभारी डा। हरेंद्र कुमार ने बताया कि निजी लैब पर 2500 रुपये में होने वाली जांच यहां 700 से 800 रुपये में होगी। इसके लिए शासन स्तर से रेट निर्धारित किए जाएंगे। बीपीएल कार्ड धारक, एचआइवी पाजिटिव, जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों की निश्शुल्क जांच की जाएगी।

ये होंगी जांच

हृदय रोग, ट्रोपोनिन आइ, थायरायड, हार्मोन, प्रजनन संबंधी हार्मोन, विटामिन डी, विटामिन बी 12, प्रोस्टेट की जांच के लिए पीएसए, आंत के कैंसर की सीईए, अंडाशय के कैंसर की सीए 125 जांच।