-नशे के अवैध धंधे का बढ़ रहा दायरा

-अपार्टमेंटों में ठहराई जा रही कॉल ग‌र्ल्स

वृंदावन: वृंदावन चुपके-चुपके अपराध का बढ़ बनता चला जा रहा है। शराब, गांजा और चरस का धंधा चरम पर है, जबकि अपार्टमेंट में कॉल ग‌र्ल्स ठहराई जा रही है। हाल ही में आबकारी विभाग ने वृंदावन में दस नशा माफिया चिन्हित किए थे, लेकिन गिरफ्तारी एक भी नहीं हो सकी है। ठा। बांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र को भी नशे के सौदागर ने बख्शा है। यहां तमाम युवक नशे में झूमते हैं, जो श्रद्धालुओं से अभद्रता कर रहे हैँ। इनमें किशोरवर्ग की संख्या अधिक है। गो¨वद देव मंदिर के फर्श पर चल रहे शराब के ठिकाने पर दबिश देकर पुलिस ने गांजा भी बरामद किया था। शराब के अवैध धंधे में संलिप्त आरोपी जेल से जमानत पर रिहा होकर आ गया है और अपना धंधा फिर उसने शुरू कर दिया है। गौरानगर कॉलोनी से करीब आधा दर्जन युवकों नशीले पदार्थ बेच रहे हैं। शराब और गांजा के बिक्री का बड़ा अड्डा किशोरपुरा क्षेत्र बन चुका है। गांधी मार्ग, चैतन्य बिहार रेलवे ओवरब्रिज के नीचे, पानीघाट, गौरानगर, उल्लू बाग, हजारीमल सोमाणी ग्राउंड के समीप, मथुरा दरवाजा शहर के नशे के ठिकने बन गए हैं। माफिया शाम होते ही किशोर वर्ग के हाथ में थैले थमा रहे हैं। इनमें शराब भरी होती है, जो हरियाणा से तस्करी करके लाई गई है। कोतवाली प्रभारी मुनीशचंद्र ने बताया कि पुलिस जानकारी मिलने पर लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने वृंदावन से कॉल ग‌र्ल्स को युवकों के साथ पकड़ा था। इधर, आबाकरी विभाग ने वृंदावन के दस माफिया चिन्हित कर सूची पुलिस को सौंप दी, लेकिन गिरफ्तारी के लिए प्रयास होते नजर आ रहे हैं।