कौशांबी के सैनी एरिया में बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी को बनाया शिकार

kaushambi@inext.co.in

KAUSHAMBI: सैनी पुलिस स्टेशन एरिया में सोमवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने बिजनेसमैन की आंख में आंख में मिर्च पावडर फेंककर 10 लाख रुपये लूट लिए। कारोबारी वेस्टर्न यूनियन का फ्रेंचाइजी चलाता है। वह सिराथू स्टेट बैंक की ब्रांच से रकम निकालकर देवीगंज स्थित अपने दफ्तर जा रहा था। देर शाम तक लुटेरे गिरफ्त में नहीं आए थे।

फ्रेंचाइजी चलाता है

सैनी कोतवाली में देवीगंज निवासी सरताज आलम पुत्र इकबाल आलम वेस्टर्न यूनियन की फ्रेंचाइजी चलाता है। विदेशों से भेजी जाने वाली रकम को निकालने के बाद वह संबंधित लोगों के घर पहुंचाता है। सोमवार दोपहर सरताज अपने साथी मोहम्मद सैफ पुत्र अशफाक निवासी इस्माइलपुर के साथ बाइक से सिराथू स्थित एसबीआइ शाखा पहुंचा। वहां से 10 लाख रुपये निकालने के बाद वह दफ्तर लौट रहा था। थुलगुला के पेट्रोल पंप के पास अपाचे बाइक पर सवार तीन युवक पीछे से आए और ओवरटेक करने के बाद दोनों की आंखों में मिर्च पावडर डाल दिया। फिर रुपये से भरा बैग लूटकर भाग निकले। इस दुस्साहसिक घटना से सनसनी फैल गई। एसपी वीके मिश्र, एएसपी और सीओ के साथ घटनास्थल पहुंचे। एसपी के मुताबिक लुटेरों को पकड़ने के लिए एसओजी भी लगा दी गई है।