प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज- बेगम बाजार पुल का बैड लक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कई साल से इस पुल को सेना की एनओसी का इंतजार था। हाल ही में वह भी प्राप्त हो गई तब भी पुल का बाकी बचा 25 फीसदी निर्माण कार्य शुरू नही हो सका। अब इस पुल की फाइल व्यय वित्त समिति की बैठक के इंतजार में है। जब इस पर मुहर लगेगी तभी पुल का काम शुरू हो सकेगा। बता दें कि इस पुल के शुरू हो जाने से लाखों लोगों को राहत मिलेगी। यह वह लोग हैं आज भी सुविधाओं के अभाव में जाम से जूझ रहे हैं।

75 फीसदी काम हो चुका है पूरा

बेगम बाजार आरओबी को 2018 में ही पूरा हो जाना था। लेकिन तब तक इसका 75 फीसदी काम ही हो सका था। इसके बाद एयर फोर्स की एनओसी नही मिलने से इसका काम रोक दिया गया। 2019 में कुंभ मेले का आयोजन भी हो गया लेकिन यह पुल चालू नही हो सका। अब 2025 महाकुंभ भी सिर पर आ चुका है लेकिन अभी भी इस पुल का भविष्य अधर में लटका हुआ है। कारण इस पुल के 25 फीसदी काम को पूरा करने की प्रक्रिया में 46 करोड़ का खर्च आना है। इस बजट की मंजूरी के लिए फाइल व्यय वित्त समिति के पास भेजी गई है।

क्यों है 46 करोड़ की दरकार

पूर्व में जब बेगम बाजार के पुल के निर्माण को एयरफोर्स की एनओसी नह मिलने से रोका गया था, तब कहा गया था कि पुल का शेष भाग प्लेन के लैंडिंग में परेशानी खड़ी कर सकता है। हाल ही में इस पुल को सशर्त एनओसी दी गई है। जिसमें एक दर्जन से अधिक मकानों के आंशिक व पूर्ण ध्वस्तीकरण के लिए 60 लाख व कुछ मकानों की जमीन के लिए 40 लाख रूपए का बजट सेतु निगम को अदा करना होगा। साथ ही एयरपोर्ट पर प्लेन के रनवे का निर्माण भी होना है। इसके लिए 45 करोड़ रुपए का खर्च आना है। कुल मिलाकर 46 करोड़ रुपए के बजट का सेतु निगम को इंतजार है।

बक्शी बांध चालू और कालिंदीपुरम का काम भी शुरू

प्रयागराज का बहुप्रतीक्षित आरओबी बक्शी बांध को भी हाल में चालू कर दिया गया। इसके अलावा कालिंदीपुरम आरओबी का काम भी सेना की एनओसी मिलने के बाद चाू कर दिया गया। उधर मलाक हरहर से स्टैनली रोड तक बन रहे सिक्स लेन पुल का काम भी शुरू करा दिया गया। लेकिन बेगम बाजार पुल अभी तक पूरा नही हो सका। इसके शुरू नही होने से रोजाना लाखों लोग जाम में फंसते हैं। महाकुंभ के दौरान इस पुल का जबरदस्त उपयोग हो सकता है। लोग आसानी से आरओबी के जरिए अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे। हालांकि अगले सप्ताह व्यय वित्त समिति की बैठक होनी है। जिसमें इस पुल के बजट को मंजूरी दिए जाने की उम्मीद की जा रही है।

व्यय वित्त समिति के पास फाइल गई है। वहां से मंजररी मिलने के बाद पपुल का शेष काम शुरू करा दिया जाएगा। इस पुल के बन जाने से लोगों को जाम से काफी राहत मिलेगी।

मनोज अग्रवाल, मुख्य परियोजना प्रबंधक, सेतु निगम प्रयागराज