MP STF ने इलाहाबाद से पांच लोगों को उठाया था

Solver के रूप में परीक्षा में शामिल होने की आशंका थी

ALLAHABAD: मध्य प्रदेश में मेडिकल में दाखिले को लेकर हुए सबसे बड़े घोटाले व्यापम के छींटे संगम नगरी पर भी पड़े थे। पूरे घोटाले की जांच के दौरान जब शहर का नाम भी उस कड़ी से जुड़ा तो लोगों के होश उड़ गए। उसके बाद पूरे मामले की जांच में जुटी मध्य प्रदेश एसटीएफ की टीम भी संगम नगरी में पहुंच गई। इस दौरान जांच टीम ने शहर के साथ ही साथ आस पास के एरिया में भी कई जगहों पर छापेमारी की थी। जांच में जुटी टीम ने प्रदेश में अपनी अलग पहचान रखने वाले मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज में भी छापेमारी की थी। इस दौरान जांच टीम ने कालेज से तीन मेडिकल स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया था।

सलोरी एरिया में हुई थी छापेमारी

व्यापम घोटाले की जांच को सिटी पहुंची एसटीएफ भोपाल की टीम ने सिटी में जांच के दौरान सलोरी एरिया में छापेमारी भी की थी। इस दौरान जांच टीम ने एक मकान में रहने वाले दो स्टूडेंट्स को भी हिरासत में लिया था। दोनों ही स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे और उनके स्कोरर होने का शक था। इसमें एक स्टूडेंट प्रतापगढ़ जिले का था। जबकि दूसरा स्टूडेंट जौनपुर के मछली शहर का था। दोनों ही सलोरी में किराये का कमरा लेकर रहते थे। दोनों पर पर शक इस आधार पर हुआ था, क्योकि दोनों ने अपनी ओएमआर शीट खाली छोड़ दी थी। लेकिन उनके आस पास बैठे परीक्षार्थी चयनित हो गए थे। जांच में जुटी एसटीएफ को संदेह हुआ कि दोनों ही स्टूडेंट्स ने अपने आस पास बैठे स्टूडेंट्स के प्रश्नपत्र सॉल्व किए थे। इसके साथ ही यमुनापार के कई एरिया में भी छापेमारी की गई थी।