पुलिस की विफलता के बाद राज्य सरकार ने लिया निर्णय

PRAYAGRAJ: बीएचयू में बीएससी के छात्र शिवकुमार त्रिवेदी की तलाश अब सीबीसीआइडी करेगी। छात्र वाराणसी के लंका थाना से कुछ महीने पहले लापता हुआ है। अधिवक्ता सौरभ तिवारी की जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान हाजिर एएसपी वाराणसी विकास चंद्र त्रिपाठी ने कोर्ट को बताया कि अथक प्रयास के बावजूद पुलिस लापता छात्र की तलाश करने में नाकाम रही है। इससे राज्य सरकार ने विवेचना सीबीसीआइडी को सौंपने का निर्णय लिया है। सरकार ने 29 अक्टूबर को उक्त मामले में डायरेक्टर जनरल को पत्र भेज दिया है। इस पर कोर्ट ने पांच जनवरी 2021 को प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।

पुलिस ले गयी थी पूछताछ करने

यह आदेश जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर और पीके श्रीवास्तव की बेंच ने सौरभ तिवारी की जनहित याचिका पर दिया है। छात्र को लंका थाना पुलिस विश्वविद्यालय परिसर से पूछताछ के लिए ले गयी थी। उसके बाद से मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के निवासी शिव कुमार त्रिवेदी लापता है। पुलिस का कहना है कि उसने छोड़ दिया था। अधिवक्ता ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र याचिका भेजी थी। इस पर कोर्ट ने एसएसपी को तलब कर तलाशी करने का निर्देश दिया था। एसएसपी ने बताया पुलिस टीमें गठित की गयी हैं। छात्र का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन, पुलिस उसमें असफल रही।