इलाके को लेकर कई बार हो चुकी थी दो गुटों में मारपीट और एफआईआर

किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने दोनों पक्षों को मिलाया

<इलाके को लेकर कई बार हो चुकी थी दो गुटों में मारपीट और एफआईआर

किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने दोनों पक्षों को मिलाया

PRAYAGRAJ: PRAYAGRAJ: अधिकार इलाका को लेकर कुछ महीनों से किन्नरों के दो गुट में चल रही तकरार का पटाक्षेप हो गया है। किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी के हस्तक्षेप से प्रयागराज में नंदनी गुरु व छोटी गुरु का विवाद खत्म हो गया। दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है। किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि के बैरहना स्थित आश्रम पर दोनों गुट से जुड़े किन्नरों की बैठक हुई। फिर समझौता पेपर पर हस्ताक्षर हुआ। पुलिस-प्रशासन को भी समझौता पत्र दिया गया है।

दोनों तरफ से दर्ज हुई कई एफआईआर

किन्नरों का अपना-अपना इलाका बंटा होता है। एक-दूसरे के इलाके में कोई हस्तक्षेप नहीं करता। लेकिन नंदनी गुरु व छोटी गुरु के बीच कुछ महीने से इलाका को लेकर ही विवाद चल रहा था। दोनों गुट के किन्नरों में मारपीट भी हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुछ किन्नरों को जेल भेज दिया था। कुछ दिन पहले लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी प्रयागराज प्रवास पर आयी थीं। उन्होंने दोनों गुटों में चल रहे इलाके के बंटवारे का विवाद खत्म करके एक साथ रहने का संकल्प दिलाया था। इसके बाद दोनों पक्षों ने समझौता के पेपर पर हस्ताक्षर करके एक साथ रहने का एलान किया। बैठक में बब्बू नायक, सलमा गुरु, सोनी गुरु, बबली नायक, तराना गुरु, उíमला गुरु मौजूद रहे।