3,434

पुलिस के जवान कुल तैनात किए जाएंगे माघ मेला में

2,781

नागरिक पुलिस संभालेगी माघ मेले की सुरक्षा

202

महिला पुलिस के हवाले होगी महिलाओं की सेफ्टी

409

ट्रैफिक पुलिस के जवान कंट्रोल करेंगे यातायात

42

जल पुलिस स्नानार्थियों की सुरक्षा में घाट पर होंगे तैनात

13

थाने माघ मेला क्षेत्र में इस बार किए जाएंगे स्थापित

36

पुलिस चौकियां 13 थानों के अंडर में की स्थापित की जाएंगी

-तैनाती से पूर्व हर जवान कोरोना से बचाव के लिए किए जाएंगे ट्रेंड

-मेला के मुख्य चौराहों पर पब्लिक थर्मल स्कैनिंग करेगी सुरक्षा में तैनात पुलिस

PRAYAGRAJ: माघ मेला के सुरक्षा का चक्रव्यूह रचा जा चुका है। स्थापित किए जाने वाले थाने-चौकियों की रूपरेखा बन चुकी है। इन पर तैनात किए जाने वाले जवानों की डिमांड आ चुकी है। कोरोना से पब्लिक व जवानों की सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाएंगे। थर्मल स्कैनिंग व सेनेटाइजेशन का काम पुलिस भी करेगी। हर मुख्य चौराहे पर यह काम किया जाएगा। मेला के थानों में भी कोविड हेल्प डेस्क बनाए जाएंगे। बगैर हैंड सेनेटाइजेशन और थर्मल स्कैनिंग के थानों में प्रवेश नहीं मिलेगा। पब्लिक ही नहीं पुलिस को भी सोशल डिस्टेंस मेंटेन करनी होगी। चौराहों पर तैनात जवान एक दूसरे से डिस्टेंस बनाकर ड्यूटी करेंगे।

थानों पर बनेंगे कोविड हेल्प डेस्क

मेला क्षेत्र के लिए कुल तीन हजार 434 नागरिक पुरुष पुलिस की डिमांड की गई है। कुल 202 महिला पुलिस कर्मचारी सुरक्षा में लगाई जाएंगी। इनकी तैनाती मेला क्षेत्र के 13 थानों व 36 चौकियों पर की जाएगी। इसी तरह 409 ट्रैफिक पुलिस और 42 जल पुलिस के जवान का प्रस्ताव तैयार किया गया है। मेला ड्यूटी के लिए इन जवानों को जनपद सहित प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रयागराज परिक्षेत्र व बांदा परिक्षेत्र एवं जोन से बुलाए जाएंगे। हालांकि अभी एक भी जिले से जवानों के आवंटन नहीं हुए हैं। मेला ड्यूटी के लिए मेला कार्यालय में आने वाले जवानों को आमद करवानी होगी। इसके बाद जवानों को मेला ड्यूटी के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के बाद ही उन्हें मेला क्षेत्र के थानों व चौकियों पर लगाया जाएगा। ट्रेनिंग के दौरान एक्सपर्ट जवानों को कोरोना से खुद के साथ पब्लिक की सेफ्टी का फन सिखाएंगे। सोशल डिस्टेंस में रहते हुए ड्यूटी का तरीका उन्हें बताया जाएगा। कोविड हेल्पडेस्क पर थर्मल स्कैनिंग और हाथ सेनेटाइज करने के बाद ही जवान हों या पब्लिक थाने में प्रवेश कर सकेंगे।

किस थाने में आएगी कौन सी चौकी

थाना परेड

चौकी: मिंटो पार्क, एमजी मार्ग, सरस्वती घाट, लाल कोटी, फोर्ट चौराहा

थाना कोतवाली

चौकी: पुल नंबर दो पश्चिमी, पुल नंबर 3 पश्चिमी, पुल नंबर 4 पश्चिमी, पुल नंबर 5 पश्चिमी, मोरी

थाना महाबीर जी

चौकी: शंकर विमान मण्डपम, महावीर ब्रिज

थाना अक्षयवट

चौकी: पाताल पुरी

थाना संगम

चौकी: संगम नोज, त्रिवेणी ब्रिज, पुल नंबर-1

थाना अरैल

चौकी: अरैल घाट

सोमेश्वर महादेव

थाना प्राचीन गंगा

चौकी: छतनाग, अक्षयवट मार्ग पूर्वी

थाना खाक चौक

चौकी: पुल नंबर एक पूर्वी, समुद्रकूप, त्रिवेणी मार्ग

थाना झूंसी

चौकी: टीकरमाफी, काली मार्ग, मनसइता

थाना कल्पवासी

चौकी: पुल नंबर 2 पूर्वी, पुल नंबर 3 पूर्वी, कल्पवासी

थाना प्रयागवाल

चौकी: पुल नंबर 4 पूर्वी, पुल नंबर 5 पूर्वी, आचार्य बाड़ा, दण्डी बाड़ा, ओल्ड जीटी, शिवाला,रेलवे ब्रिज

थाना: जल पुलिस व महिला थाना

मेला में कोरोना से सुरक्षा के हर जरूरी जतन किए जाएंगे। जवानों की डिमांड तैयार हो गई है। कितने थाने व चौकियां बनाई जाएंगी इसकी भी रूपरेखा तैयार है। मेला में सुरक्षा को लेकर मजबूत इंतजाम किए जाएंगे।

-कवीन्द्र प्रताप सिंह, आईजी रेंज