-एक समान अंक में उलझे छात्र, कौन बताए, कौन आगे, कौन पीछे

-फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ, सबका हाल एक जैसा

फ्रेंडशिप में फ्रैक्शन, टीचर्स तो परेशान, मम्मी-पापा भी हैरान

ALLAHABAD: जरा सोचिए, अगर आप फुटबाल मैच या ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच देख रहे हों और यह अपने पूरे रोमांच पर पहुंचने के बाद बराबरी पर आकर खत्म हो जाए। कैसा फील करेंगे। जाहिर है आपको अपनी फेवरेट टीम के न जीतने का मलाल रहेगा। यही कारण रहा होगा जिससे फुटबाल में टाई ब्रेकर और क्रिकेट में सुपरओवर जैसे नियम बने। वैसे वहां हैप्पीनेस शेयरिंग नहीं होती इसलिए ये नियम काम आते हैं। लेकिन, यूपी बोर्ड हो, सीबीएसई बोर्ड हो या आईएसई, सब खुशियां बांटने में भरोसा करते हैं। शायद बोर्ड के ऑफिसर्स का मानना है कि बांटने से ही खुशियां बढ़ती हैं। तभी तो उन्होंने टॉपर्स के बीच भी शेयरिंग कर दी है।

मैं और तुम, गर हम हो जाते

वेडनसडे को सीबीएसई इंटरमीडिएट का रिजल्ट आया था। एक स्कूल के बाहर दो छात्र आपस में बहस कर रहे थे। बहस का विषय दिलचस्प था। दोनों खुद को ज्यादा इंटेलिजेंट साबित करना चाहते थे। एक का कहना था कि उसकी मैथ ज्यादा अच्छी है तो दूसरे का भी कुछ ऐसा ही कहना था। दरअसल, दोनों को ही मैथ में 96 में 96 अंक मिले थे और दोनों का कुल अंक भी समान ही था। इससे दोनों तय नहीं कर पा रहे थे कि कौन ज्यादा बेहतर है। इस बीच दूर खड़ा स्कूल का बाबू पास आया और उसने दोनों को समझाया दोनों बराबर हो तो झगड़ते क्यों हो। स्कूल के ही बाबू ने बताया कि दोनों अच्छे दोस्त हैं और साथ तैयारी की थी।

यहां भी वही हाल

कुछ ऐसा ही सीन एक दूसरे स्कूल में भी देखने को मिला। इस स्कूल के मेधावियों में गिने जाने वाले साइंस स्ट्रीम की दो छात्राओं को बेहतर लेकिन समान अंक मिले थे। इससे स्कूल के टीचर्स भी गदगद थे। खुशनुमा माहौल में दोनों ही एक दूसरे से दूसरी ही बात पर उलझे पड़े थे। इनकी तू-तू, मैं-मैं देख आसपास खड़े टीचर्स और सर मंद मंद मुस्काते नजर आए। मामला गंभीर होते देख उन्हें हस्तक्षेप करना पड़ा।

सबका हाल एक जैसा

सीबीएसई, सीआईएसई और यूपी बोर्ड में कामोवेश यही हाल हर जगह देखने को मिला है। ज्यादातर जगहों का रिजल्ट शत प्रतिशत है और नम्बर भी छात्रों को छप्पड़ फाड़ कर मिले हैं। लेकिन वे छात्र ज्यादा उलझन में हैं। जिनके सब्जेक्ट वाइज या फिर टोटल अंक समान हो गए हैं। अब उन्हें नहीं सूझ रहा कि वे अपनी योग्यता का आंकलन करें तो कैसे? सीबीएसई हाईस्कल में टेन सीजीपीए तक पा जाने वाले भी गुणा गणित में ही उलझे हैं। जैसा हाल आम छात्रों का है। ठीक वैसा ही हाल टॉपर्स का भी है। जिले के टॉपर हों या फिर प्रदेश के कई ऐसे हैं जिनके नम्बर समान हैं और वे संयुक्त रुप से टॉपर घोषित किए गए हैं।

इलाहाबाद डिस्ट्रिक के टॉपर

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट

पहला स्थान रचना सिंह एसपी इंटर कॉलेज कोरांव

दूसरा स्थान शुभम श्रीवास्तव 478 एससी दास के लाल इंटर कॉलेज

सुमन सिंह 478 एसपी कांवेंट इंटर कॉलेज चक मुंडेरा

जय प्रकाश तिवारी 476 एसबीएमआईसी चकदाऊद नगर नैनी

सुमिता सिंह 476 एसपी कांवेंट इंटर कॉलेज चक मुंडेरा

चौथा स्थान अंकिता यादव बीबीएस इंटर कॉलेज

पांचवा स्थान सौरभ सिंह 474 एससी दास के लाल इंटर कॉलेज

दीपक पांडेय 474 एसबीएमआईसी चकदाऊद नगर नैनी

शिखा मौर्या 474 एसपी कांवेंट इंटर कॉलेज चक मुंडेरा

अस्मिता पाल 474 बीएल एसएस कांवेंट इंटर कॉलेज बी गंज सिकंदरा

(बाराबंकी की दीक्षा वर्मा और रिया ने प्रदेश टॉपर शेयर किया था)

सीआईएसई

तीसरा स्थान क्षितिज गुप्ता 9म्.ख् प्रतिशत अंक बीएचएस

तीसरा स्थान भव्य गुप्ता 9म्.ख् प्रतिशत अंक बीएचएस

लड़कियों में

दूसरा स्थान। अनंदिता गुजराती 9भ्.8 प्रतिशत अंक सेंट मेरीज कांवेंट

दूसरा स्थान। अनुष्का जायसवाल 9भ्.8 प्रतिशत अंक सेंट मेरीज कांवेंट

आईएसई

सेंट जोसेफ के क्क् स्टूडेंट्स में सभी को मिले 9ब् प्रतिशत अंक

सीबीएसई इंटरमीडिएट

प्रथम स्थान सचिन मिश्रा ब्8भ् महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर

द्वितीय स्थान पलक सेठी ब्8ख् बेथनी कांवेंट स्कूल नैनी

तीसरा स्थान- सौरभ शुक्ला ब्8क् महर्षि विद्या मन्दिर नैनी

कुमार गौरव सिंह ब्8क् महर्षि विद्या मन्दिर नैनी

सूरज त्रिपाठी ब्8क् बेथनी कांवेंट स्कूल नैनी

श्रेया सिंह ब्8क् सेंट्रल एकेडमी झूंसी

पांचवां स्थान दिव्य अहूजा ब्80 बेथनी कांवेंट स्कूल नैनी

रुतम बिसवल ब्80 सेंट्रल एकेडमी झूंसी

अग्रिमा सिंह ब्80 इलाहाबाद पब्लिक स्कूल सुबेदारगंज

हिमांशु शुक्ला ब्80 महर्षि पतंजलि विद्या मन्दिर