प्रयागराज ब्यूरो । शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के दलित एवं मलिन बस्तियों व झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वाले सैकड़ों बच्चों एवं उनके परिजनों की दीपावली शुक्रवार से ही शुरू हो गई। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के आमंत्रण पर इस बार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सैर करने, लखनऊ के शॉपिंग मॉल में दीपावली की खरीददारी करने और राजभवन का मेहमान बनते हुए माननीय राज्यपाल के साथ दोपहर का भोजन करने के लिए पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता नन्दी के नेतृत्व में 51 दलित बस्तियों के 410 बच्चे एवं उनके माता-पिता समेत करीब 900 लोग लखनऊ पहुंचे। मंत्री नन्दी ने सभी की आगवानी की।
16 लग्जरी बसों से गये
प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के 51 दलित एवं मलिन बस्तियों से बच्चों एवं उनके परिजनों को लखनऊ लाने के लिए चौक, मु_ीगंज, कीडगंज, मीरापुर और नैनी मण्डल के विभिन्न क्षेत्रों में 16 लग्जरी बसें लगाई गई थी। सुबह करीब साढ़े आठ बजे सभी बसें प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना हुईं। अभिलाषा गुप्ता नन्दी भी इस दौरान मौजूद रहीं। उन्होंने सभी बच्चों एवं परिजनों को पार्टी के पदाधिकारियों के साथ प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना किया। ऊंचाहार स्थित बटोही रिजॉर्ट झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों एवं उनके परिजनों का प्रथम पड़ाव रहा। जहां सभी ने दोपहर का भोजन किया। पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने बटोही रिजॉर्ट में सभी की आगवानी की। भोजन करने के बाद बच्चे एवं माता-पिता कानपुर रोड स्थित आनन्दी मैजिक वल्र्ड पार्क पहुंचे। कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने पहली बार प्रयागराज से बाहर निकलते हुए लखनऊ तक की लम्बी यात्रा की। बच्चों का उत्साह एवं उमंग देखने लायक था। मैजिक वल्र्ड वाटर पार्क पहुंचने पर नन्दी ने सभी बच्चों एवं उनके परिजनों के साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों का स्वागत तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर किया। बच्चों ने मंत्री नन्दी के साथ झूले का आनन्द लिया।

By: Inextlive | Updated Date: Sat, 04 Nov 2023 01:00:52 (IST)