पिछले साल क्लीन सिटी की सूची में टॉप 10 में शामिल थी प्रयाग नगरी

फिर सफाई की चेकिंग को शहर पहुंची है स्वच्छ भारत मिशन की टीम

देशभर के पांच सौ शहरों की सफाई की हो रही है जांच

तीन दिन तक टीम शहर के सफाई व्यवस्था का करेगी निरीक्षण

<पिछले साल क्लीन सिटी की सूची में टॉप क्0 में शामिल थी प्रयाग नगरी

फिर सफाई की चेकिंग को शहर पहुंची है स्वच्छ भारत मिशन की टीम

देशभर के पांच सौ शहरों की सफाई की हो रही है जांच

तीन दिन तक टीम शहर के सफाई व्यवस्था का करेगी निरीक्षण

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: स्वच्छता के पैमाने पर पुणे, इंदौर और मुंबई जैसे शहरों को पटखनी देते हुए क्लीन सिटी की टॉप क्0 सूची में शामिल इलाहाबाद के सामने अब ताज बचाने की चुनौती है। साल भर बाद क्लीनलेस की क्या स्थिति है, यह जानने और एक बार फिर क्लीन सिटी चुनने के उद्देश्य से बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन की टीम इलाहाबाद पहुंच गई। टीम तीन दिन तक इलाहाबाद में रहकर सफाई व्यवस्था का सर्वे करेगी।

फिर शुरू हुआ सर्वे

स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए कौन से शहर कितने साफ हैं, यह जानने के लिए पूरे देश में एक बार फिर क्लीन सिटी सर्वे शुरू हो गया है। इसमें इलाहाबाद सहित देश भर के करीब पांच सौ शहर शामिल हैं। सभी शहरों में स्वच्छ भारत मिशन की टीम पहुंच गई है। बुधवार को इलाहाबाद पहुंची टीम तीन दिन तक इलाहाबाद में रहकर सफाई व्यवस्था का सर्वे करेगी।

ख्ख्वें से अंडर क्0 में आए थे

पिछले साल क्लीन सिटी सर्वे में इलाहाबाद ख्ख्वें पोजिशन पर था। इसके बाद सफाई व्यवस्था में सुधार कर हर वार्ड में कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए बायोमैट्रिक मशीन लगवाई गई। अन्य हाईटेक व्यवस्थाएं भी की गई। इसके जरिये इलाहाबाद टॉप टेन क्लीन सिटी में शामिल हो गया।

दिल्ली से आई टीम तीन दिन तक स्वच्छता के लिए किए गए कार्यो का सर्वे करेगी। इसके बाद शहरों की रैंकिंग होगी।

राजीव कुमार राठी

पर्यावरण अभियंता व नगर स्वास्थ्य अधिकारी

इस बार हम और बेहतर रिजल्ट देने जा रहे हैं। स्वच्छता पर नगर निगम लगातार बेहतर काम कर रहा है।

शेषमणि पांडेय, नगर आयुक्त