कमिश्नर ने की सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना की समीक्षा

50 लाख से अधिक योजनाओं के कार्यो के प्रारम्भ से समाप्ति तक होगी फोटोग्राफी

ALLAHABAD: कमिश्नर राजन शुक्ला ने गाँधी सभागार में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना की समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी इलाहाबाद के न आने पर नाराजगी व्यक्त की। इलाहाबाद विकास कार्यालय के पीडी द्वारा कार्यो की स्पष्ट जानकारी न दिये जाने पर कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पूरी तैयारी से आने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम, जिला उद्यान, क्षेत्रीय क्रीड़ा आदि में सांसद निधि की योजनाएं लम्बित होने पर कमिश्नर ने असंतोष जाहिर किया। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी इलाहाबाद से सांसद निधि के कार्यो में प्रगति न होने पर स्पष्टीकरण तलब किया है।

कार्यो में तेजी लाने के निर्देश

कौशाम्बी में गांवो के विद्युतीकरण किये जाने के कार्यो में खम्भे न लगे जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बधित अधिकारियों को कार्य शीघ्र पूरे कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी कौशाम्बी को कार्यो में तेजी लाने को कहा है। प्रतापगढ़ में सांसद निधि के कार्यो की प्रगति की समीक्षा के दौरान धीमी प्रगति पर वह नाराज हुए। कमिश्नर ने कहा कि धीमी प्रगति वाली कार्यदायी संस्थाओं के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। सांसद निधि में प्राप्त प्रस्तावों की स्वीकृति में विलम्ब न किया जाय। समय से धनराशि कार्यदायी संस्थाओं को स्थानांतरित की जाय और कार्य की निरंतर समीक्षा करते हुए समय से कार्य पूर्ण कराया जाय। उन्होंने सीडीओ एवं पीडी को सांसद निधि एवं विधायक निधि के 20 लाख से अधिक लागत की अपूर्ण परियोजनाएँ, त्वरित आर्थिक विकास योजना एवं पूर्वाचंल विकास निधि से स्वीकृत कार्यो की प्रारम्भ से समाप्ति तक फोटोग्राफी कराए जाने के निर्देश दिए।