एक एयरफोर्स कर्मचारी
एसपी क्राइम अरुण पाण्डेय ने बताया कि जून में अल्लापुर निवासी राजेश पटेल ने जार्जटाउन थाने में मुकदमा दर्ज कराया था
कहा था कि उसके बैंक एकाउंट से 23 हजार रुपए की ई-शॉपिंग फर्जीवाड़ा करके की गईएअरफोर्स इंप्लाई आशुतोष ने भी हाल ही में जार्जटाउन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थीफर्जीवाड़ा करके उनके एकाउंट से भी 48,445 रुपए की ई-शॉपिंग की गईराजेश और आशुतोष, दोनों का बैंक एकाउंट भारतीय स्टेट बैंक अल्लापुर शाखा में है

बड़े शातिर थे ये आरोपी
पुलिस ने छानबीन शुरू की तो उसे हर मोड़ पर गच्चा खाना पड़ा
-शॉपिंग डिटेल से पता चला कि आरोपियों ने, मोबाइल नंबर से लेकर एड्रेस तक, सारी फेक डिटेल दी थीजार्जटाउन पुलिस के साथ एसएसपी पीआरओ ज्ञानेन्द्र राय भी जांच में जुटेसर्विलांस के थ्रू आरोपियों पर शिंकजा कसना शुरू किया गयाजांच में पता चला कि प्रमोद नामक युवक के नाम से ऑनलाइन एअर टिकट बुक कराए गएइस टिकट पर एक युवक दिल्ली से मुम्बई जाने वाला हैमामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गईइस पर एयरपोर्ट पर प्रमोद के नाम पर यात्रा करने वाले युवक को अरेस्ट कर लिया गयाउसने अपना नाम देवलऋषि बतायासिटी की पुलिस दिल्ली पहुंची और उसे अपने साथ लाईदेवलऋषि के बताने पर ही अल्लापुर में रहने वाले उसके साथी धनंजय सिंह को भी अरेस्ट कर लिया गया

अंकुर की तलाश जारी
जार्जटाउन पुलिस ने बताया कि धनंजय सोनभद्र का रहने वाला है
बीटेक करने के बाद वह दारागंज में रेंट पर रूम लेकर रहने लगाउसने फर्रुखाबाद निवासी देवलऋषि और आगरा निवासी अंकुर के साथ नोएडा स्थित इंस्टीट्यूट से बीटेक किया हैतीनों जॉब की तलाश में थाइसी दौरान उन्होंने साइबर क्राइम करना शुरू कर दियापुलिस अंकुर की तलाश कर रही है

ये थी इनकी modus operandi
पुलिस के मुताबिक तीनों गाजियाबाद से ही फर्जीवाड़ा करने लगे थे
यहां एटीएम से ट्रांजक्शन करने के दौरान इन्होंने राजेश व आशुतोष का एटीएम कार्ड नंबर और पासवर्ड देख लियाअब इसी के थ्रू ये ऑनलाइन शॉपिंग करने लगेफेक आईडी की मदद से ऑनलाइन एयर टिकट भी बुक कराने लगेइसी दौरान देवल की मुम्बई में जॉब लग गईइसके बाद भी उसने फर्जीवाड़ा नहीं छोड़ाअब तीनों मुम्बई से दिल्ली जाने का फर्जी टिकट फेक आईडी पर बुक कराकर लोगों को सेल करने लगेलोगों को फंसाने के लिए 10 प्रतिशत डिस्काउंट भी देने लगेइस तरह आरोपी एटीएम कार्ड नंबर व पासवर्ड याद करके 24 घंटे के अंदर व्यक्ति का बैंक एकाउंट खाली कर देते थे

खूब की मौज
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक तीनों ने ब्लू डॉट से
1400 रुपए का चश्मा, 1100 रुपए की जींस, सोनी कंपनी का महंगा मोबाइल, डॉयमंड और लैपटॉप आदि की परचेजिंग कीसिटी में रहने के दौरान तीनों ने पिज्जा खरीदने में सैकड़ों रुपए खर्च किएखास बात ये थी कि इंटरनेट के थ्रू ही ये इसकी बुकिंग कराते थेधनंजय और देवलऋषि ने ऐसे ही फर्जीवाड़ा करके कई बार मुम्बई से दिल्ली तक की एयर जर्नी भी की

हाईटेक अपराधी

देवलऋषि
बीटेक
, नवी मुम्बई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर
स्थिति
-फ्राड के मामले में जेल

धनंजय सिंह
बीटेक
, कॉम्पिटिशन की तैयारी
स्थिति
-फ्राड के मामले में जेल

अंकुर
बीटेक
, आगरा में इंजीनियर
स्थिति
-फ्राड के मामले में वांटेड

नया नहीं है मामला
वैसे एटीएम कार्ड नंबर और पासवर्ड चुराकर बैंक एकाउंट से रुपए उड़ाने वाला यह पहला गैंग नहीं
पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैंएक मामला सिविल लाइंस में हुआ थातीन टीनएजर ने इसी तरह फर्जीवाड़ा कर एक व्यक्ति के एकाउंट से पैसे उड़ाएएक अन्य मामले में एयू के हॉस्टलर्स पर भी आरोप लगा थाहॉस्टलर्स के पास ऑनलाइन शॉपिंग के थ्रू खरीदी गई टीवी व अन्य आइटम बरामद किए गए थे