- रावण की शोभा यात्रा की तैयारियों को फाइनल करने में जुटे कमेटी के मेंबर्स

- झांकियां भी बनाएंगी शोभा यात्रा को भव्य और आकर्षक

<- रावण की शोभा यात्रा की तैयारियों को फाइनल करने में जुटे कमेटी के मेंबर्स

- झांकियां भी बनाएंगी शोभा यात्रा को भव्य और आकर्षक

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: इस बार की महाराज रावण की शोभा यात्रा पिछले सालों से भी अधिक भव्य होगी। क्योंकि इस बार शोभा यात्रा के दौरान रावण की सेना जादू का करतब भी दिखाएगी। शोभा यात्रा में जादू का करतब दिखाने की जिम्मेदारी सिटी के ही जादूगर आलोक यादव पर रहेगी। आलोक ने बताया कि रावण की राक्षसी सेना में शामिल होने वाले कलाकारों को जादू के कई करतब सिखाए जा रहे हैं, जो शोभा यात्रा के दौरान उसका प्रदर्शन पूरे रास्ते करते चलेंगे। इसके साथ ही इसमें तांत्रिक व अघोडि़यों के प्रतिरूप भी शामिल रहेंगे।

एमपी का तहलका बैंड मचाएगा धमाल

रावण की शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए मध्य प्रदेश के जबलपुर से वहां के फेमस बैंड पार्टी तहलका को बुलाया गया है। पचास लोगों का यह दल भरपूर मनोरंजन करेगा। शोभा यात्रा में सिटी की भी चार बैंड पार्टियां शामिल रहेंगी। शोभा यात्रा को आकर्षक बनाने के लिए डेढ़ दर्जन से अधिक झांकियों को तैयार किया गया है। इसमें शिव तपस्या, भगवान शिव का तांडव, विभीषण अपमान, मेघनाथ व कुंभ कर्ण, सुलोचना व मंदोदरी समेत रावण के परिवार के प्रतिरूप में रूप में पात्रों से सजी चौकियां भी शामिल की जाएंगी। इसमें राक्षसी सेना के चार राक्षस आठ फीट के होंगे, जो राक्षसी सेना की भव्यता बढ़ाएंगे। बच्चों को ध्यान में रखते हुए इस बार जोकर भी सेना के अग्र भाग में रहेंगे। आयोजक व श्री कटरा रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष गोपाल बाबू जायसवाल ने बताया कि इस बार की शोभा यात्रा पिछले वर्षो से अधिक भव्य रहेगी।