मंगलवार को घर से जलसा देखने गई थी महिला

PRATAPGARH

दो दिन पूर्व नगर कोतवाली क्षेत्र के भुइदहा कोड़री में कुएं में मिली महिला के शव की पहचान हो गई है। वह रानीगंज कोतवाली क्षेत्र के देवासा गांव निवासी निजामुद्दीन की बेटी सगीना 30 थी। उसका विवाह लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बावली निवासी शाकिर अली के साथ हुआ था। सकीना को पिछले तीन सालों से उसके पति ने छोड़ दिया था। तभी से वह अपने पति से अलग ससुराल में ही रहती थी। मंगलवार को सगीना घर से जलसा देखने की बात कहकर निकली थी। इसी बीच उसकी हत्याकर शव कुएं में फेक दिया गया। बुधवार को उसका शव उक्त गांव में स्थित कुएं में मिला तो हड़कंप मच गया था। उसके गले में रस्सी के निशान थे। गुरुवार को समाचार पत्रों में खबर छपने के बाद सगीना की खोज शुरू की गई। शुक्रवार को सगीना के भाई जावेद ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर उसकी पहचान की। शहर कोतवाल हरपाल सिंह यादव ने बताया कि कुएं में मिले शव की पहचान हो गई है। उसकी हत्या के मामले की जांच की जा रही है। मामले में मायके पक्ष ने पहचान कर ली है अब ससुराल पक्ष के लोगों को बुलाया गया है।

बाक्स

पति ने कर रखी है दूसरी शादी

सगीना का पति शाकिर अली दिल्ली में रहता है। उसने दिल्ली में दूसरी शादी भी कर ली है। पिछले तीन सालों से सगीना अपने तीच् बच्चों हासिम, इमरान व कैफ के साथ ससुराल में ही रहती थी। सबसे छोटा बेटा कैफ पांच साल का है। पिछले चार दिनों से वह वहीं से गायब है। सूत्र बताते हैं कि लालगंज कोतवाली में अभी तक परिवार के लोगों ने गुमशुदगी भी दर्ज नहीं कराई है। शहर कोतवाल हरपाल सिंह यादव ने बताया मायके व ससुराल पक्ष के लोगों से पहचान कराने के बाद ही शव का अंत्यपरीक्षण कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा।