अधिकारियों की रिपोर्ट पर डीएम ने दिया कार्रवाई का आदेश

<अधिकारियों की रिपोर्ट पर डीएम ने दिया कार्रवाई का आदेश

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: धनुपुर विकास खंड में पिछले कई वर्षो से अवैध तरीके से संचालित किए जा रहे छह ईट भट्ठे सीज किए जाएंगे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ ही विभिन्न विभागों की रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार को जिलाधिकारी संजय कुमार ने इनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया।

आज गिरेगी गाज

वैज्ञानिक सहायक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सहायक पर्यावरण अधिकारी और अपर उप जिलाधिकारी सदर की संयुक्त जांच आख्या रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने धनूपुर विकास खंड में अनाधिकृत रूप से संचालित किए जा रहे मे। कमल ईट उद्योग शाहीपुर, मे। जवान ईट उद्योग सराय पीथा, मे। ओम ईट उद्योग शाहीपुर, मे। विमल ईट उद्योग किशुनीपुर ईट भट्ठों को तत्काल सीज कर कार्रवाई का आदेश दिया। एसडीएम हंडिया को आदेश दिया कि ख्9 अप्रैल की शाम चार बजे तक ईट भट्ठों को सीज कर अवगत कराएं। साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी ईट भट्ठा अनधिकृत रूप से संचालित न हो। कहा कि यदि कोई भी ईंट भट्ठा अनधिकृत रूप से संचालित होता पाया गया तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी दोषी होंगे।