प्रयागराज (ब्यूरो)। जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना स्थल पर लाइटिंग व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। इसके लिए बिजली विभाग के अफसरों से कहें कि वह लाइटिंग की व्यवस्था मुकम्मल करवाएं। कक्ष की रंगाई से लेकर पुताई और रोड आदि के मेंटीनेंस का जिम्मा पीडब्लूडी के अफसरों को सौंपा है। डीएम ने कहा है कि स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने और सुरक्षा के सारे पहलुओं की कोडिंग करके लिस्ट बनाने के लिए की बात कही। कहा कि मतगणना के लिए चयनित हॉल में भी व्यवस्थाओं को अविलंब सुनिश्चित किया जाय। एन वक्त पर किसी भी तरह की समस्या सामने आई तो सम्बंधित विभाग के अफसर उसके जिम्मेदार होंगे। कहा कि यदि किसी को इस काम में कहीं कोई दिक्कत आए तो वह सीधे संपर्क करें।