प्रयागराज ब्यूरो । इस बार प्रशासन ने स्नान के लिए चौदह घाटों का निर्माण किया है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके दृष्टिगत सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने देर रात से ही मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराईं। मेले में कमिश्नर विजय विश्वास पंत, डीएम संजय कुमार खत्री, मेला अधिकारी अरविंद चौहान, अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी और एसडीएम दयानंद प्रसाद मेले का भ्रमण करते रहे।

पुलिस ने बताया रास्ता, पहुंचे श्रद्धालु

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को पुलिस के जवानों ने रास्ता दिखाया। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा और अपर पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि के नेतृत्व में पुलिस के जवानों को श्रद्धालुओं से विनम्रता से पेश आने का प्रशिक्षण दिया गया था। जिसका असर साफ नजर आया। पुलिस के जवानों ने आने वाले श्रद्धालुओं को रास्ता दिखाया और घाट पर पहुंचने में मदद की।

भीड़ नही फिर भी कर दिया वनवे

उधर रेलवे ने पुरानी व्यवस्था को लागू रखा। पहले स्नान पर सिविल लाइंस साइड से प्रवेश पर रोक लगा दी। हालाकि शुक्रवार को भीड़ नही थी फिर भी आम यात्री परेशान हुए। उन्हें घूमकर सिटी साइड से स्टेशन जाना पड़ा। वहीं मेला एरिया में बनाए गए रिजर्वेशन काउंटर से पहले दिन चालीस लोगों ने अपना टिकट कटवाया। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं के लिए कुल तीन काउंटर बनाए गए हैं। वहीं मेला एरिया में तमाम संस्थाओं द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भंडारे काआयोजन किया गया था।

किन्नर अखाड़े के पदाधिकारियों ने लगाई डुबकी

उत्तर प्रदेश किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरि ने माघ मेले के प्रथम स्नान पर बड़ी संख्या में शिष्यों सहित ओल्ड जीटी रोड स्थित गंगा के घाट पर सुबह मां गंगा में स्नान किया। उन्होंने स्नान के बाद विधि-विधान से भगवान वेणी माधव, तीर्थराज प्रयाग, मां गंगा, मा यमुना और मा सरस्वती सहित अन्य देवी-देवताओं का विधि विधान से पूजन अर्चन किया। महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरी ने कम समय में माघ मेला की तैयारियां के पूरा होने पर प्रदेश सरकार, माघ मेला अधिकारी सहित अन्य विभाग के अधिकारियों को बधाई दिया है।