प्रयागराज ब्यूरो । घने कोहरे ने ट्रेनों की स्पीड को बिल्कुल रोक दिया है। हाल ये है कि गुरुवार को सभी टे्रनों लेट रहीं। जिससे ट्रेनों पर सवार यात्री परेशान हुए तो स्टेशनों पर रहे यात्रियों को टे्रनों के इंतजार और भारी ठंड से जूझना पड़ा। यात्री मोबाइल एप पर और पूछताछ काउंटर पर टे्रनों की लेटेस्ट पोजिशन जानने के लिए परेशान रहे।
साढ़े पांच बजे आई प्रयागराज एक्सप्रेस
नई दिल्ली से चल कर प्रयागराज जंक्शन आने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस का गुरुवार को और बुरा हाल रहा। जहां ये ट्रेन बुधवार को साढ़े नौ घंटा लेट रही। वहीं गुरुवार को यह ट्रेन साढ़े दस घंटा देरी से प्रयागराज पहुंची। इस ट्रेन के प्रयागराज पहुंचने का समय सुबह सात बजे का है। मगर गुरुवार को यह ट्रेन साढ़े दस घंटा विलंब से शाम साढ़े पांच बजे प्रयागराज पहुंची। वहीं प्रयागराज जंक्शन से नई दिल्ली को जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस सुबह सात बजे के बजाए दोपहर में साढ़े चार बजे नई दिल्ली पहुंची। यह ट्रेन साढ़े नौ घंटा देर से रही। इसके अलावा नौचंदी एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटा देर से रही। सहारनपुर से प्रयाग जंक्शन आने वाली नौचंदी एक्सप्रेस प्रयाग स्टेशन पर सुबह नौ बजकर बीस मिनट पर पहुंचती है। जबकि देरी की वजह से यह ट्रेन बारह बजकर उनचास मिनट पर पहुंची। महाबोधी एक्सप्रेस एक घंटा विलंब से चल रही है। वहीं प्रयागराज संगम कानपुर एक्सप्रेस डेढ़ घंटा विलंब से प्रयागराज एक्सप्रेस पहुंची।

कैंसिल हो गई सारी फ्लाइट
कोहरे का असर ये रहा कि फ्लाइट से आने जाने वाले यात्री भी परेशान रहे। विजिविल्टी बेहद कम हो जाने की वजह से गुरुवार को एयरपोर्ट से इंडिगो एयर की सभी फ्लाइट कैंसिल हो गई। इंडिगो एयर की दिल्ली, पुणे, मुंबई, बंगलौर, देहरादून, भुवनेश्वर, लखनु और भोपाल के लिए एयरपोर्ट से फ्लाइट है। बुधवार को जहां विजिविल्टी छह सौ मीटर थी। वहीं गुरुवार को विजिविल्टी चार सौ मीटर से भी कम हो गई। जिसका नतीजा रहा कि एक भी फ्लाइट न आ सकी और न ही यहां से जा सकी।
दो एयर बस खड़े एयरपोर्ट पर
बंगलोर और दिल्ली के बीच चलने वाले इंडिगो एयर के दो एयर बस एयपोर्ट पर बुधवार से खड़े हैं। मौसम ठीक नहीं होने की वजह से दोनों एयर बस गुरुवार को भी उड़ान नहीं भर सके।
चार सौ यात्री हुए प्रभावित
फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से अकेले प्रयागराज एयरपोर्ट पर चार के करीब यात्री प्रभावित हुए। तमाम यात्रियों को सुबह से ही मैसेज भेजकर इंडिगो एयर मैनेजमेंट ने फ्लाइट रद होने की सूचना दी।

आज भी रद रहेगी फ्लाइट
पिछले चार दिन से एयरपोर्ट पर चल रहे हंगामे के मद्देनजर इंडिगो एयर ने शुक्रवार को भी सभी फ्लाइट कैंसिल कर दिया है। इसके लिए यात्रियों को गुरुवार को ही मैसेज भेज दिया गया है। ताकि यात्रियों को परेशानी न उठानी पड़े।


मौसम बेहद खराब है। जिससे विलिविल्टी चार सौ मीटर भी नहीं रह गई है। ऐसे में गुरुवार को सभी फ्लाइट कैंसिल रही। एहतियातन शुक्रवार को भी सभी फ्लाइट एडवांस में कैंसिल कर दी गई है। इसकी सूचना यात्रियों को दे दी गई है।
चंद्रकांत, मैनेजर इंडिगो एयर


एलाइंस एयर की भी फ्लाइट कैंसिल
एलाइंस एयर की दिल्ली से बिलासपुर बाया प्रयागराज एक फ्लाइट एक दिन छोड़कर चलती है। गुरुवार को एलाइंस एयर की फ्लाइट दिल्ली से आकर बिलासपुर जानी थी। फिर बिलासपुर से आकर दिल्ली जानी थी। मगर मौसम की खराबी ने इस फ्लाइट को कैंसिल कर दिया।


मौसम की खराबी की वजह से एक भी फ्लाइट एयरपोर्ट से रवाना नहीं हो सकी। यात्रियों को इसके लिए मैसेज कर दिया। मौसम की खराबी से आगे भी फ्लाइट के प्रभावित रहने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
मुकेश अग्रवाल, मैनेजर एलाइंस एयर