-यूजीआई ने foundation day celebration

-मेधावियों को किया गया सम्मानित

ALLAHABAD: यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (यूजीआई) के म्ख् वर्ष पूरे होने पर यूजीआई के संस्थापक शिव राम दास गुलाटी की याद में ट्यूजडे को पूरे हर्षोल्लास के साथ फाउंडेशन डे मनाया गया। सेंटर ऑफ अट्रैक्शन इंडिया का चर्चित रॉक बैंड इंण्डियन ओशन की प्रस्तुति रही। रॉक बैंड पर श्लोक और सूफी गीत संगीत की प्रस्तुति ने आडियंस में जोश भर दिया और स्टूडेंट्स भी इसका हिस्सा बन गए। रेडियो जॉकी गोविन्द ने भी अपनी पेशकश से स्टूडेंट्स को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

आयुषी शर्मा स्टूडेंट आफ द ईयर

प्रोग्राम दो पार्ट में डिवाइड था। दिन में स्टूडेंट्स की प्रस्तुतियां हुई। इस दौरान स्टूडेंट आफ द इयर का अवार्ड आयुषी शर्मा को दिया गया तो वहीं फ्यूजन काम्पिटीशन में बेहरीन प्रदर्शन के लिए स्टूडेंट्स के ग्रुप को यंगेस्ट मोटिवेटर का सम्मान दिया गया। इंटर कालेज फेस्ट जेस्ट के लिए सेंट जोसफ, देव प्रयाग, डीपीएस और गोल्डेन जुबली के स्टूडेंट्स को टेबलेट एवं एमपी थ्री प्लेयर बांटे गए। क्ख् छात्राओं को शिव ज्योति स्कालरशिप, दो छात्राओं को कल्पना चावला स्कालरशिप व एक अन्य स्कालरशिप से साक्षी श्रीवास्तव को नवाजा गया। वहीं यूपीएसईई टॉपर एवं गोल्ड मेडलिस्ट कोमल साहू तथा विभिन्न नेशनल प्ले काम्पिटीशन में सात गोल्ड मेडल जीतने वाली दीक्षा सिंह को भी सम्मानित किया गया।

चेयरमैन व प्रेसिडेंट ने बढ़ाया उत्साह

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत चीफ गेस्ट के रुप में मौजूद हरकिरथ कौर ने दीप प्रज्जवलित करके की। यूजीआई के चेयरमैन गिरधर गोपाल गुलाटी एवं प्रेसिडेंट जगदीश गुलाटी ने सभी का उत्साहवर्धन किया। इस दरम्यान शहीद सैनिकों एवं पुलिस के जवानों के परिवारों को भी सम्मानित किया गया।