व्यापारिक संगठनों ने वर्चुअल बैठक कर लॉकडाउन बढ़ाने की मांग मुख्यमंत्री से की

सिविल लाइंस व्यापार मंडल, प्रयाग व्यापार मंडल व अन्य व्यापारिक संगठनों ने एक वर्चुअल बैठक कर कोरोना महामारी की व्यापकता से हो रही अत्यधिक मौतों को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में 15 दिन का सम्पूर्ण लाकडाउन लगाने के लिए सहमति व्यक्त की। मुख्यमंत्री, प्रशासन एवं उच्चाधिकारियों को ट्वीटर के माध्यम से अवगत कराते हुए कि कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर से बहुत ज्यादा खतरनाक है। जिसमें ज्यादा मरीजों को अस्पताल एवं ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है व ज्यादा कैजुअलटी हो रही है।

बीमा का लाभ मिले अविलंब

मिटिंग में कहा गया कि जो व्यापारी जीएसटी में रजिस्टर्ड हैं उन मृत व्यापारियों के परिवारों को जीएसटी के अन्तर्गत मिलने वाली बीमा का लाभ अविलंब प्रदान करवाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। कोरोना के इस काल में जीएसटी रिर्टन आदि भरने की अंतिम तारीख अगले 3 माह के लिए बढ़ाई जाए एवं जीएसटी में पेनाल्टी एवं दण्डात्मक प्रावधानों को आगामी 3 माह के लिए स्थगित रखा जाय। इस अवसर पर सिविल लाइंस व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील खरबंदा, महामंत्री शिवशंकर सिंह, प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा, महामंत्री सुहैल अहमद, जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष कादिर, प्रयाग सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश सिंह, दिनेश खन्ना, राजेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, डॉक्टर सुभाष यादव, आशीष अरोरा, शेख डाबर वकील, शशांक जैन, आतिफ, अनुज अग्रवाल, देवíष अग्रवाल, नफीस भाई, निक्की सरदार, रवि सचदेव, मोहित चोपड़ा, कैलाश करेरा, इंदर मध्यान्ह आदि बड़ी संख्या में सिविल लाइन के व्यापारी मौजूद रहे।

नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

प्रयागराज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने अपनी सभी इकाईयों के साथ सोमवार को जिलाध्यक्ष कादिर भाई की अध्यक्षता में वर्चुअल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें श्री गुरू सिंह सभा के प्रधान, इलाहाबाद होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष व मिलन ग्रुप के चेयरमैन सरदार जोगिंदर सिंह को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई। जिलाध्यक्ष कादिर भाई ने कहा कि वह मुस्कुराती शख्सियत,धाíमक, सामाजिक, व्यापारी समाज के लिए तन मन धन से पूरे समíपत सेवा भाव हर समय तैयार रहना। इस मौके पर केमिस्ट ड्रगिस्ट एसोसिएशन थोक अध्यक्ष अनिल दूबे, सतीश केसरवानी, महामंत्री शिवशंकर सिंह, नरेन्द्र खेड़ा मान्टू, बसंत लाल आजाद, हिमांशु निक्की केसरवानी, वरिष्ठ पार्षद राजरूपपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह आदि शामिल हुए।