सफाई व्यवस्था ध्वस्त, अफसर उदासीन

धाम के लोगों ने की डीपीआरओ से की शिकायत

<सफाई व्यवस्था ध्वस्त, अफसर उदासीन

धाम के लोगों ने की डीपीआरओ से की शिकायत

KAUSHAMBI(JNN):

KAUSHAMBI(JNN): शक्तिपीठ मां शीतला धाम में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यहां पर आने वाले लोगों को आस्था के साथ गंदगी से भी दो-चार होते हैं। धाम के लोगों की शिकायत के बाद भी समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है। इस ओर संबंधित अधिकारी भी उदासीन बने हुए हैं। भ्क् शक्तिपीठ में शुमार मां शीतला के धाम में रोजाना हजारों भक्तों का आना-जाना रहता है। इन दिनों यह धाम गंदगी की चपेट में है नवरात्र में भी धाम के आसपास की सफाई की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया। वर्तमान में नवरात्र बीतने के बाद लगभग हर गली कूड़े के ढेर में तब्दील है।

पर्व में लगती है भीड़

पर्व के चक्कर में यहां काफी लोगों का आना हुआ था। गंदगी फैलाने में यहां आने वाले भक्तों की भूमिका भी कम नहीं रही। इसके बाद भी सफाई कर्मी यहां की गंदगी साफ करने नहीं आया। धाम निवासी गंगा गोमती सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष विनय पांडेय ने इसकी लिखित शिकायत एसडीएम सिराथू से की थी। विनय का कहना है कि कई बार शिकायत की जा चुकी है, इसके बाद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब खुद समाजसेवी ही साफ सफाई करा रहे हैं।